हेल्लों दोस्तों नमस्कार, यहाँ पर हम आप Signal App Kya Hai से जुरे सारी जानकारी देने वाले हैं और यह एप WhatsApp, Facebook से किस प्रकार भिन्न हैं साथ हे साथ हम ये भी बताने वाले हैं की यह सिगनल मैसेंजर ऐप, क्यों लाया गया हैं, और इसे आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, और बताने वाले हैं Owner, Origin, Company आदि
Contents
Signal App Kya Hai (Signal Messenger App in Hindi)?
यह ऐप बिलकुल WhatsApp की तरह हैं लेकिन इसमें WhatsApp से अधिक सुविधा दिया गया हैं जिस यूजर को Use करने में काफी अच्छा लगेगा और खास बात इस ऐप में यह हैं की आप का कोइ भी जानकारी कही भी स्टोर नहीं किया जाता हैं इस ऐप का सभी डाटा आप के मोबाइल में ही स्टोर रहता हैं.
Signal App क्यों लाया गया हैं?
यह ऐप इस लिए लाया गया हैं ताकि यूजर का कोइ भी पर्सनल जानकारी चोरी ना हो पाए, क्योंकिं फेसबुक और WhatsApp में आप जो भी बात चीत करते हैं वह सभी कुछ दोनों ऐप में स्टोर हो जाता हैं और यह कंपनी इसका अपने हिसाब से Use करते है, ये तो आप लोग भी जानते होंगें की हाल फ़िलहाल में WhatsApp के Update आया हैं जिसमें कहा गया हैं की यदि आप WhatsApp के नियम स्वीकार नहीं करते हैं तो आप का WhatsApp कभी भी डिलीट हो सकता हैं.
सिगनल मैसेंजर ऐप को कैसे डाउनलोड करें?
इस ऐप को डाउनलोड यदि आप करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा उसके बाद आप वहां लिखे सिगनल प्राइवेट मैसेंजर ऐप उसके बाद इंस्टाल बटन पर क्लिक कर के अपने फ़ोन में इंस्टाल हो जाता हैं, आप अपना मोबाइल नंबर डाल के रजिस्टर हो जाते हैं तब आप इस एप्लीकेशन को WhatsApp की तरह यूज कर सकते हैं.
Covin Vaccine App क्या हैं, जानिए इसका उपयोग एंव इसे कैसे डाउनलोड करें