बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2024 | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif

हेल्लो दोस्तों नमस्कार आज हम आप को Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 से जुरे सारी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े ताकि आप को सभी जानकारी मिल सके, तो चलिए शुरू करते हैं-

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2024

फसल सहायता योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

  • ऑनलाइन निबंधन की सुविधा 
  • सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए 
  • सभी प्रमुख खरीफ फसलें सम्मिलित 
  • निशुल्क निबंधन एंव पंजीकरण प्रक्रिया 
  • 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
  • 10000 रुपये प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

खरीफ फसल निबंधन कराने की अंतिम तिथि-

  1. धान – 31/10/2022
  2. मक्का – 31/10/2022
  3. सोयाबीन – 31/10/2022

रैयत किसान – खरीफ 2022 में ऑनलाइन आवेदन /निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

  1. आधार कार्ड (पंजीकरण के लिए)
  2. आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  3. आधार सम्बंधित बैंक खाता का विवरण 
  4. नया भू -स्वामित्व प्रमाण – पत्र अथवा राजस्व रसीद 
  5. स्व – घोषणा पत्र 
  6. आवेदक का फोटो 

गैर-रैयत किसान – खरीफ 2022 में ऑनलाइन आवेदन /निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

  1. आधार कार्ड (पंजीकरण के लिए)
  2. आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  3. आधार सम्बंधित बैंक खाता का विवरण 
  4. स्व-घोषणा -पत्र (वार्ड सदस्य/कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)
  5. आवेदक का फोटो 
  6. एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य 

खरीफ फसल सहायता योजना 2022 की नोट-

  1. रैयत, गैर-रैयत अथवा आंशिक रूप से रैयत एवं आंशिक रु से गैर-रैयत श्रेणियों में पंजीकरण /आवेदन की सुविधा 
  2. एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा 
  3. लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान 
  4. सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर एवं सहायता राशी का भुगतान DBT के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में 
  5. नगर पंचायत /नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य  

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2024 का ऑनलाइन निबंधन आवेदन चालू है.

सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल- https://state.bihar.gov.in/cooperative/CitizenHome.html

पर बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदक निबंधन करा सकते हैं.

अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नं.- 

18003456290 / 06122200693 पर संपर्क करें.

Other Links

Other Hindi Newspaper’s

दैनिक जागरण- Click Here

जनसत्ता- Click Here

अमर उजाला- Click Here

राष्ट्रीय सहारा- Click Here

नवभारत टाइम्स- Click Here

राजस्थान पत्रिका- Click Here

प्रभात खबर- Click Here

पंजाब केसरी- Click Here

हरी भूमि- Click Here

दैनिक भास्कर- Click Here

Other English Newspaper’s

Millennium Post – Click Here

Business Line – Click Here

Hindustan Times – Click Here

Times of India – Click Here

Mint Newspaper – Click Here

Free Press Journal – Click Here

Hans India – Click Here

Telegraph Newspaper – Click Here

Economic Times – Click Here

The Pioneer Newspaper – Click Here

Business Standard – Click Here