CSC Digipay me Sabhi Problem ka Solution 2024
आप सभी को सूचित करना है कि अभी तक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अप्रैल-22 से अभी तक का डिक्लाइन अमाउंट का रेकॉन्सिल नही किया है जिस कारण से कस्टमर का पैसा रिवर्स नही हुआ है।
बहुत जल्द उनका it टीम का ट्रेनिंग कम्पलीट हो जाएगा वासे ही रेकॉन्सिल भी वो करना सुरु कर देंगे, उसके बाद पैसा रिवर्स होने लगेगा।
आप सभी से अनुरोध है कि ग्रामीण बैंक का लेनदेन थोड़ा संभल कर कीजिय जबतक बैंक प्रॉपर रेकॉन्सिल करना सुरु नही करती है तब तक।Digipay से payout नही करने की कोशिश करे बैंक हॉलिडे के दिन। पैसा पेंडिंग होने की संभावना होती है।
आज IMPS में भी समस्या आ रही है, आप सभी payout अवॉयड करे।
और एक बात IDBI बैंक साइड और हमारे साइड में कुछ समस्या चल रही है जिस कारण से IDBI का payout इशू है।
धन्यवाद।
प्रिय डिजिपे टीम,
डीजीपे पे आप सभी कार्य करे, AEPS निकाशी करे। डीजीपे में कोई समस्या नही है।
बैलेंस इन्क्वारी/मिनी स्टेटमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है। आप निकशी कीजिए कोई समस्या नही आयेगी
हमने हैवी लोड के कारण बैलेंस इन्क्वारी/मिनी स्टेटमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है। इस समस्या का समाधान होने के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
धन्यवाद।
डीजीपे बिहार।
प्रिय दोस्तों CSC Digipay me sabhi Problem ka Solution/ CSC Di gipay me Payout kaise kare, Registration kaise kare, Login aur Morpho Error Code और Digipay प्रयोग करने में कोइ समस्या आता हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
DigiPay Payout Problem Solve
प्रिय VLE बंधु,
आप सभी को अवगत करना है कि डीजीपे नया version(windows 6.6 और Android 6.8 आ गया है उसे अपडेट कर ले । DigiPay Link👇🏻
https://digipay.csccloud.in/rdservices/downloaddigipay
आप सभी VLE बंधु से अनुरोध है कि अधिक से अधिक वित्तीय लेनदेन डीजीपे और माइक्रो एटीएम से करें।
माइक्रो एटीएम (₹2100) आर्डर लिंक👇🏻:-
https://eseva.csccloud.in/cscbazaar/
- कोई प्रॉब्लम नहीं है पेआउट का।
Payout करने का rules है कुछ उसका हम सभी को पालन करना होगा।
1. Payout सुबह 09:00 से शाम 05:00 के बीच कीजिये।
2. एक दिन में कोशिश कीजिए कि 3 से अधिक पेआउट कोई न करे।
3. एक बार मे ₹500- 2 लाख तक का आप पेआउट कर सकते है।
4. अगर अपने KYC/बैंक डिटेल अपडेट किया है उसके अपडेट होने तक इंतजार कीजिये। आपका जबतक QC क्लियर नही होता है तबतक पेआउट में नही होगी, अपडेट होने के बाद होगी।5. आप सभी जो अपना KYC/बैंक डिटेल अपडेट अपडेट करते है, कभी कभी गलत कर देते है और गलती से वो approve भी हो जाता है, उस परिस्थिति में पेआउट जब आप करते है वो तो error-invalid एकाउंट detail या सक्सेस हो जाता लेकिन रिकॉन्सिल के बाद आपके digipay wallat में return हो जाता है।
6. मिनिमम बैलेंस 100 होने चाहिए, यदि आप IMPS कर रहे है तो 100+IMPS चार्ज होना चाहिए आपके wallet में, पेआउट करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले आप सभी।एक बात और नियम हमारे सहूलियत के लिए ही बने उसका हम सभी को अनुपालन करना चाहिए।
CSC Digipay me Transaction karne par Massage and Their Meaning
Approved: इसका मतलब खाते से राशी निकालने पर
Insufficient Funds: इसका मतलब खाते में राशी नहीं हैं
Transaction Not Permitted to Card Holder: इसका मतलब काफी समय से खाते का उपयोग नहीं करने के कारण बैंक के द्वारा रोका गया
Biometric Data Did Not Match: इसका मतलब आधार से फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो रहा हैं
Not Checking Account: इसका मतलब सबंधित बैंक में आधार लिंक नहीं होना होता हैं
The Issuer is Inoperative: इसका मतलब बैंक के सर्वर में अभी समस्या हैं
DigiPay Payment men Payout karne par Problem ka Support Team
प्रिय दोस्तों अगर आप यदि एक CSC Digipay User हैं तो और जब आप Digipay से या Account Transfer / Move Vle Account या Customer का Transfer करते वक्त आपको Transfer Failed और Digipay Application Install करने में कोई समस्या है तो आप CSC Digipay Team से संपर्क करने के लिए निम्नलिखित नियम का पालन करें
- सबसे पहले आप Visit करें https://digipay.csccloud.in/support
- उसके बाद Click On Rais Ticket
- और Select Problem Type उसके बाद Transactional ya Installation Issue
- Last Mention Your Problem इसे भी पढ़े: LIC
Sabhi VLEs Need To Use CSC Digipay Aadhaar ATM- Digipay sabhi Samasya ka Solution
अगर दोस्तों आप एक CSC Vle हैं और अभी तक आपने CSC Digipay Aadhaar ATM का प्रयोग नहीं किया है तो, हम आप को बता दे की नए नियम के अनुसार CSC के किसी भी project में किया जाने वाले काम का payment अब केवल CSC Digipay Wallet में किया जाएगा यदि आप CSC Digipay नहीं चलते हैं तो आप को पेमेंट नहीं भेजा जायेगा