
Rajaswa Maha Abhiyan 2025: राजस्व महा-अभियान का सभी फॉर्म डाउनलोड करें PDF में
Rajaswa Maha Abhiyan 2025: राजस्व महा-अभियान का सभी फॉर्म डाउनलोड करें PDF में
बिहार सरकार
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
राजस्व महा-अभियान
ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार का सुनहरा मौका!
नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकबा या अन्य विवरण में त्रुटि है
तो आपके घर तक पहुँचेगी टीम!
आपको टीम जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी।
रैयतों का दायित्व
जमाबंदी की गलतियों को संबंधित आवेदन प्रपत्र में भरकर साक्ष्यों के साथ अपने हल्का के शिविर में जमा करें।
आवेदन जमा करते रैयतों को उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उन्हें रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा।
राजस्व महा-अभियान से जुड़ी जानकारी और आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए
🔗 biharbhumiplus.bihar.gov.in
पर विजिट करें, एवं अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें।
शिकायत एवं सुझाव के लिए
टोल फ्री नंबर 1800-345-6215 पर कॉल करें
या अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए जन शिकायत पोर्टल पर जाएँ
#BiharRevenueAndLandReformsDept
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा जनहित में जारी
PR No.: 010880 (Revenue)ID. 2025-26
सभी फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया हैं-
- पुरानी जमाबंदी के साथ जमा किया जाने वाला शपथ पत्र
- उतराधिकार दाखिल खारिज याचिका प्रपत्र
- बंटवारा उत्तराधिकार बंटवारा हेतु दाखिल-खारिज हेतु प्रपत्र
- छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु शपथ पत्र
मौजा का शिविर की स्थिति देखने के लिए निचे लिंक दिया गया हैं, उस पर क्लिक करें-