Voter ID Card Correction Online 2025 | Voter Card Me Name Kaise Change Kare | Photo Change Voter

Voter ID Card Correction Online 2025 | Voter Card Me Name Kaise Change Kare | Photo Change Voter

Voter ID Card Correction Online 2025 | Voter Card Me Name Kaise Change Kare | Photo Change Voter

नमस्कार दोस्तों यदि आपके पास पहले से ही आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और अभी आपको लगता है कि इस वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार की करेक्शन करना है वो करेक्शन आपका फोटो हो सकता है आपका नाम हो सकता है आपके पिताजी का नाम हो सकता है जेंडर हो सकता है डेट ऑफ़ बर्थ हो

सकता है आपका एड्रेस हो सकता है या इसमें किसी भी प्रकार के कोई भी बदलाव अगर आप करना चाहते हैं ना तो यह चीजें बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट में घर बैठे कुछ ही मिनटों में आप इसे पूरा पूरा कर सकते हैं। इस Article में मैं आपको पूरी प्रोसेस दिखाऊंगा कि अपने वोटर आईडी कार्ड में कैसे ऑनलाइन करेक्शन करना है जिसका सारा प्रक्रिया बताई जाएगी। Article को ध्यानपूक पढ़िए ।

पसंद आए तो इसे लाइक और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। ऐसे लगातार अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ताकि आगे भी इस प्रकार की जो भी अपडेट होगा ना आपको मिलता रहेगा। फिलहाल स्क्रीन पर चलकर पूरी जानकारी बताते हैं। सबसे पहला काम करना है Google ओपन करना है। Google में टाइप करना है voter.gov.in यह वेबसाइट इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का मिलेगा। आपको इसे ओपन करना है। वेबसाइट ओपन करने के बाद यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है एक लॉगिन का एक साइन अप का।

अगर इससे पहले कभी भी आप इस पोर्टल पर कोई भी काम किया होगा तो आपका अकाउंट बना होगा। आप डायरेक्ट लॉगिन करेंगे। उसमें आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या जो भी वोटर आईडी कार्ड नंबर है कोई भी एक जानकारी को फिल करना है। कैप्चा कोड को फिल कर कर एक ऑप्शन मिलता है रिक्वेस्ट ओटीपी का जिस पर क्लिक करना है। वही कोई ऐसे लोग हैं जिनका मान लीजिए अकाउंट नहीं बना है।

वह पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो उनको साइन अप वाले विकल्प पर क्लिक करना है। आपको अपना मोबाइल नंबर देना है। ईमेल आईडी है तो दीजिए अन्यथा छोड़ सकते हैं। कैप्चा कोड को डालकर कंटिन्यू करेंगे। फिर आपका जो भी नाम है अपना नाम, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम लिखेंगे। सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे। फिर ओटीपी को डालकर आपको क्या करना है ना अपना अकाउंट बना लेना है। फिर आपको लॉगिन हो जाना है। लॉगिन होते ही आपका नाम मिलता है और यहां लॉगउ का भी ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है।

अब देखिए इसका अगर आप करेक्शन करना चाहते हैं ना तो यहां पर फॉर्म्स वाले ऑप्शन में देखेंगे ना एक ऑप्शन मिलेगा करेक्शन ऑफ एंट्रीज। यहां पर एक ऑप्शन मिलता है फिल फॉर्म एट जिस पर आपको क्लिक करना है। अब यहां पर पूछता है कि जो आपने यहां पर अकाउंट बनाया है अगर उन्हीं का करेक्शन करना है तो आप सेल्फ चुनेंगे तो उनका जो भी आपने अकाउंट बनाने में अगर वोटर आईडी कार्ड का नंबर दिया होगा और देखने को मिलेगा।

अगर मान लीजिए आप अकाउंट अपना बनाए लेकिन किसी और का करेक्शन कर रहे हैं तो अदर इलेक्ट्रॉल पर आपको क्लिक करना है। जो भी आपका ईपिक नंबर है उसको यहां पर फिल करना है। सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका जो भी नाम है ना यहां पर आपको देखने को मिलेगा। वह देख लें कि आप ही का है। उसके बाद यहां पर ओके वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब यहां पर आपसे पूछता है कि आपको वोटर आईडी कार्ड में क्या करना है? बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं ना जो अपना जो रेजिडेंशियल जो एड्रेस है उसको एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किए हैं। वह अगर करना है तो आप इसको सेलेक्ट करेंगे।

दूसरा ऑप्शन है कि अगर मान लीजिए वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी करेक्शन करना है तो आप इस वाले विकल्प को चुनेंगे जो कि करेक्शन वाला है। तीसरा है कि अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड को रिप्लेसमेंट करना चाहते हैं बिना किसी करेक्शन को तो आप इसको चुनेंगे। अगर कोई व्यक्ति दिव्यांग हो चुके हैं उसको लेकर रिक्वेस्ट दर्ज करना चाहते हैं तो आप इसको चुनेंगे तो मोस्टली केस में लोगों का अगर कुछ करेक्शन करना होता है तो

आपको यह सेकंड ऑप्शन करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन एग्जिस्टिंग इलेक्ट्रॉल जिस पर क्लिक करेंगे और नीचे में एक ऑप्शन ओके का मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। यहां पर आपका जो भी जानकारी है वह यहां पर देखने को मिलता है। अब आपको देखना है कि करेक्शन आपको कहां करना है। नीचे आप आएंगे। आप यहां से नेक्स्ट कर कर आगे बढ़ेंगे। अब यहां पर देखिए आपका जो भी नाम है, वोटर आईडी कार्ड नंबर है वह आपको देखने को मिलता है। यहां पर भी आपको सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

फिर आप अगले स्टेप में आते हैं। इसमें पूछता है कि यदि आप अपने नाम में करेक्शन करना चाहते हैं तो नेम को चुनेंगे। जेंडर में करेक्शन करना चाहते हैं, डेट ऑफ़ बर्थ में करेक्शन करना चाहते हैं, रिलेटिव टाइप में करेक्शन करना चाहते हैं या और जो रिलेटिव का नाम है उसमें करेक्शन करना है या एड्रेस में, मोबाइल नंबर में, फोटो में वो चीजें आपको बताएंगे। जैसे अगर नाम में चेंज करना है तो नाम को चुनेंगे। अब जो भी नाम आपका है ना यहां पर

फर्स्ट नेम लिखेंगे। जैसे किसी का नाम राम है राम लिखकर जैसे ही आप नीचे डालेंगे तो यहां पर आपका हिंदी में देखने को मिलेगा। राम कुमार नाम है तो कुमार जैसे लिखेंगे तो नीचे में हिंदी में आपको कुमार देखने को मिलेगा। यह हिंदी वाला भी आपको देख लेना है। जेंडर में करेक्शन करना है तो जैसे ही टिक करेंगे ना तो यहां पर जेंडर का भी ऑप्शन आपको आएगा। वही डीओबी में करेक्शन करना है तो डीओबी को चुनेंगे तो जो भी आपका सही डीओबी है उसको यहां पर चुनेंगे। रिलेटिव नेम में अगर आपको सुधार करना है तो यहां पर

बताएंगे। रिलेटिव नेम में आप फादर का देना चाहते हैं, मदर का देना चाहते हैं वह चीज़ आप यहां पर बताएंगे। उसका नाम आप यहां पर डालेंगे। उसके बाद देखिए यहां पर आपको एड्रेस में अगर अपडेट करना है तो वह भी आप कर सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो मोबाइल नंबर को डालकर मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं। फोटो अपडेट करना है तो फोटो को आप यहां पर अपडेट कर सकते हैं।

तो आपको देखना है क्या अपडेट करना है। आप जो भी अपडेट करेंगे उसके लिए एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट देना है। जैसे मैं मान लीजिए मैं अपना नाम अपडेट करना चाहता हूं। तो नाम को टिक किया। अब नाम अपडेट करना है तो यहां पर नाम अपडेट करने के लिए आप अपना आधार कार्ड, वाटर या इलेक्ट्रिसिटी या गैस कनेक्शन बिल दे सकते हैं। पासपोर्ट दे सकते हैं। तो मल्टीपल ऑप्शन है। आप देख लें क्या देना चाहते हैं। जैसे मैंने आधार चुना

तो आधार कार्ड को यहां पर आपको अपलोड करना है। इसके अलावे यहां से आप जो है बोल रहा है कि आप जो है जेंडर के लिए क्योंकि मैंने जेंडर को भी चुना है तो इसके लिए क्या देना चाहते हैं उसको भी चुनकर आप डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करेंगे। तो इस अकॉर्डिंग देख लें जो भी करेक्शन करते हैं ना उस करेक्शन के लिए आपको कोई ना कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट देना होगा। मैंने नेम को भी चुना तो नेम के लिए भी यहां पर और डॉक्यूमेंट है। आप चाहे तो आधार कार्ड भी दे सकते हैं। उसके बाद यहां से नेक्स्ट वाले विकल्प पर क्लिक

करना है। उसके बाद यहां पर डिक्लेरेशन देनी है। तो आप किस डेट को फॉर्म भर रहे हैं वह डेट मिलेगा। आप कहां से फॉर्म को भर रहे हैं? पहले इसका जो भी नाम है आपको लिखना है। नेक्स्ट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। अब यह जो कैप्चा कोड मिलता है उसको फिल करना है। प्रीव्यू एंड सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने फॉर्म का प्रीव्यू आएगा। उसको एक बार तमाम जानकारी को चेक करें। कहीं भी

कुछ गलती है तो नीड नीचे एडिट का ऑप्शन है। अगर डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड करेंगे। अन्यथा ईसाइन एंड सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे और यहां से एस वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। अब आपको यह साइन वाले में क्या है ना कि आपको अपना यहां पर आधार नंबर डालना है। आधार ओटीपी को चुनकर जनरेट ओटीपी वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना है। आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी

जाएगा। ओटीपी को फिल करना है। चेक बॉक्स पर टिक करना है और सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। जैसे ही आप सबमिट करेंगे इस प्रकार आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट होगा। एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। उसको नोट कर लें। इसको डाउनलोड करना है तो डाउनलोड एकनॉलेजमेंट पे क्लिक करेंगे। इसका स्टेटस देखना है तो इसी वेबसाइट पर आएंगे। ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे। अपना मोबाइल नंबर या

अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालेंगे। कैप्चा कोड को डालकर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर कर आप इसका स्टेटस देख सकते हैं। दोस्तों अभी आपने देखा मैंने आपको पूरी जानकारी बताया कि कैसे आप सभी को वोटर आईडी कार्ड में जो भी आप करेक्शन करना चाहते हैं तो उसको कैसे करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपने पूरी जानकारी समझा होगा तो वीडियो को लाइक शेयर जरूर कीजिए। वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद।