Bihar DELED Online Form 2026 Kaise Bhare | How to fill Bihar DELED Admission Online Form 2026
नमस्कार दोस्तों यदि आप चाहते हैं बिहार से डीएलएड करना सत्र 2026 से 28 के लिए तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेशन 2026 से 28 के लिए बिहार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की जो प्रक्रिया है शुरू कर दी है।
अभी आपने देखा होगा कि हाल ही में जो है 25 से 27 वालों का जो रिजल्ट है काउंसलिंग प्रक्रिया है वह संपन्न हुआ है और बिल्कुल टाइम पर ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 26 से 28 सेशन वालों के लिए भी डीएलएड का एडमिशन के लिए फॉर्म भरवाने की जो प्रक्रिया है शुरू कर दी है।
हो सकता है आपको यकीन ना हो तो यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख लीजिए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा जिसे हम लोग डीएलएड के नाम से जानते हैं। सत्र 2026 से 28 में नामांकन के लिए यह जो सूचना है जारी किया गया है। इसका प्रवेश परीक्षा जो है जनवरी में ही आयोजित होने वाली है।
इसको लेकर इन्होंने बताया है कि हम ऑनलाइन आवेदन 11 दिसंबर से आरंभ कर रहे हैं और 24 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चलेगी। तो कोई कैंडिडेट फॉर्म को भरना चाहता है तो इसी बीच फॉर्म को भर सकता है और डीएलएड कोर्स करते हैं तो आप टीचर बनते हैं यह पता होगा आपको तो बाकी मैं सारी प्रोसेस दिखाता हूं
फॉर्म को भरना कैसे है इस वेबसाइट पर आने के लिए Google में ऑनलाइन अपडेट एसडीएम लिखेंगे या वेबसाइट ऑनलाइन अपडेटin का मिलेगा इसे ओपन करेंगे लेटेस्ट अपडेट में ही बिहार डीएलएड एडमिशन 2026 का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे सारी जानकारी आपको यहां पर भी बताई गई है आप देख पाएंगे जैसे यह कोर्स आपका दो सालों का होगा।
इसके लिए परीक्षा जो होगा यह ऑनलाइन सीबीटी के माध्यम से होगा। 11 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक फॉर्म फिल अप की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसकी परीक्षा है 19 जनवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच में जो है आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड आपका जो जारी होगा 10 जनवरी 2026 को जारी होने की पूरी संभावना है। बाकी फॉर्म भरने के लिए आप कम से कम जो है 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। आपका उम्र न्यूनतम 17 वर्ष होना चाहिए। तो फॉर्म को आप भर सकते हैं।
फॉर्म भरने का आवेदन शुल्क कोई कैंडिडेट ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी जनरल वाले हैं तो 960 देना है। एससी, एसटी, दिव्यांग को ₹760 देने होंगे। तो, यह सारी चीजें हैं।
बाकी आप एग्जाम पैटर्न भी देख सकते हैं। किस-किस सब्जेक्ट से प्रश्न आपके पूछे जाते हैं। वह सारी चीजें देखने के बाद यहीं पर ऑनलाइन अप्लाई का लिंक दिया है। आप इस पर क्लिक करेंगे। इस वेबसाइट पर आएंगे।
पहली बार आते हैं तो न्यू कैंडिडेट रजिस्टर न्यू कैंडिडेट का जो ऑप्शन है ना इस पर आपको क्लिक करना है। अब यहां पर बोला गया है कि जो भी जानकारी आप भरते हैं ना आप अपने जो सर्टिफिकेट मार्कशीट है उसके अकॉर्डिंग भरें।
आपका जो भी नाम है अपना नाम लिखेंगे। अपना नाम को दोबारा से कंफर्म करेंगे। अपना ईमेल आईडी लिखेंगे। अपना मोबाइल नंबर देंगे। एक पासवर्ड क्रिएट करना है। जिसमें ए बी सी डी का बड़ा अक्षर, छोटा अक्षर, कोई भी सिंबल, कोई भी अंक आप जरूर उपयोग करें।
वही पासवर्ड दोबारा से आपको कंफर्म करना है। रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करना है। आपके नंबर पर ओटीपी गया है। ओटीपी को फिल कर कर रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार देखेंगे आपका जो रजिस्ट्रेशन है सक्सेसफुली कंप्लीट हो गया है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर जो पासवर्ड सेट किया है
उसे डालकर लॉगिन करना है। लॉगिन करते ही आपके सामने इस प्रकार जो यह फॉर्म है खुलता है। बिहार डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए। यहां पर देखिए आपको बोला गया है पहले तीन लाइन इन्होंने बोला है कि इस आवेदन पत्र में लिंग आरक्षण श्रेणी दिव्यांगता
स्थिति इसके अलावे सैनिक कर्मचारी के आश्रित होने ना होने की जानकारी इसके अलावे उर्दू अध्ययन की स्थिति से संबंधित विवरण जिनका प्रभाव परीक्षा फल एवं जो संस्थान आवंटन पर पड़ता है तो
ऐसी जानकारी को जो है सावधानी पूर्वक भरे अगर आप सही से नहीं भरते हैं तो अगर मान लीजिए भविष्य में आपको संशोधन का मौका नहीं मिलता है तो फिर आपका जो एडमिशन प्रक्रिया है वह भी रुक जाएगी। आपका आवेदन भी नहीं होगा। इसके अलावा बोला गया है
कि आवेदन पत्र के अन्य सभी विवरणों को सही-सही भरें और यह जो भी जानकारी आप भरते हैं ना वह अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट मार्कशीट के अकॉर्डिंग भरे। बाद में त्रुटि आपका सुधार नहीं होगा।
इसके अलावा तीन नंबर में बोला है बिहार राज्य से बाहर के अभ्यार्थी सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट में अदर स्टेट का जो विकल्प है आपको चयन करना है। तो यह समझ गया होगा। अब बताना है कि सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट तो
आपका जो भी डिस्ट्रिक्ट है ना आप यहां से अपना जो डिस्ट्रिक्ट है उसको सेलेक्ट करेंगे। वही बिहार से बाहर वाले हैं तो सबसे नीचे अदर स्टेट का भी ऑप्शन है। आप इसको चुन सकते हैं। और यदि बिहार
से है तो डिस्ट्रिक्ट जैसे ही चुनेंगे तो आप बिहार के निवासी हैं तो यहां पर ऑटोमेटिक एस रहेगा। अब बोल रहा है कि आप अपना जो है डोमिसाइल सर्टिफिकेट जिसे हम लोग निवास प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं उसे पीडीएफ फॉर्मेट में 500 KB में अपलोड करना है।
देखिए अगर मान लीजिए पीडीएफ नहीं बना नहीं आता है ना तो अपना निवास प्रमाण पत्र का फोटो खींच लीजिए। Google में कन्वर्ट जेपीजी टू पीडीएफ लिखिए। यह वेबसाइट आएगा। यहां से जेपीजी फाइल को आपको सेलेक्ट करना है। मान लीजिए यह
आपका निवास प्रमाण पत्र है तो इसको सेलेक्ट कर कन्वर्ट टू पीडीएफ पर क्लिक करें और यहां से डाउनलोड करेंगे ना तो आपका यह पीडीएफ बन गया। अब उसको अपलोड करने के लिए इस पर
जाकर यहां से इस फाइल को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे तो सक्सेसफुली फाइल भी आपका अपलोड हो जाएगा। आप चाहे यहां से देखना तो देख सकते हैं। गलत अपलोड हुआ है तो डिलीट कर कर दोबारा से
अपलोड कर सकते हैं। आपका जो भी नाम है देखने को मिलता है। बाकी माता जी का जो भी नाम है आपको लिखना है मैट्रिक के सर्टिफिकेट के अकॉर्डिंग। बाकी माता जी का नाम दोबारा से लिखना
है। पिताजी का नाम लिखना है। पिताजी का नाम दोबारा से डालना है। क्योंकि हर जानकारी दो बार इसलिए डलवा रहा है ताकि आपसे गलती ना हो। डेट ऑफ़ बर्थ आपका जो भी है कैलेंडर मिलता है।
सबसे पहले देखिए साल आप यहां से बढ़ा घटा लीजिएगा। जो भी महीना हो, जो भी डेट हो, इस अकॉर्डिंग आप उसको चयन करेंगे। उसे दोबारा से डालेंगे। आपका जो भी करंट में एज है, वह आपको
दिखा देगा। ऐज का गणना 11. 2026 के अनुसार ये लोग कर रहे हैं। यह भी ध्यान रखिएगा। जेंडर बताएंगे। लड़का है तो मेल, लड़की है तो फीमेल चुनेंगे। उसे दोबारा से कंफर्म करना है। नेशनलिटी में इंडियन चुनना है। अब यहां पर आपसे ये पूछ रहा है कि यदि आप जो है डिसेबल जो कैंडिडेट होता है ना उससे बिलोंग करते हैं तो बताएं
दिव्यांग जो होते हैं उनके लिए होता है। नहीं तो यहां पर आपको जो है नो कर देना है। फिर नीचे आएंगे वही अगर आप यस करेंगे ना तो फिर बताना होगा किस टाइप की दिव्यांगता है आपके अंदर। साथ में आपका दिव्यांग सर्टिफिकेट जो है उसको अपलोड करना होगा।
फिर यहां पर पूछता है यदि आप जो है डिपेंडेंट सन है या अनमैरिड डॉटर है मान लीजिए आपके जो अभिभावक है सर्विस से रिटायर है या डिफरेंस पर्सन रहे हुए हैं तो वैसा है तो आप यहां पर बता सकते हैं यस कर सकते हैं नहीं तो नहीं वाले विकल्प पर क्लिक कर कर फिर उसे दोबारा से आपको कंफर्म करना है। फिर देखिए यहां पर आपसे
पूछता है कि आपने जो है 12वीं में उर्दू सब्जेक्ट अगर आपने स्टडी किया है तो यस करें नहीं तो नहीं वाले विकल्प पर आपको क्लिक
करना है और उसे दोबारा से यहां से कंफर्म कर देना है कि आपने पढ़ा है या नहीं पढ़ा है। फिर आपने इंटरमीडिएट में जो भी स्ट्रीम लिया था, साइंस लिया था, आर्ट लिया था, कॉमर्स लिया था, उसको यहां से सेलेक्ट करेंगे। फिर उसे दोबारा से कंफर्म करना है। फिर आपसे
पूछता है कि इंटरमीडिएट आप पास कर चुके हैं तो यस करेंगे। और अगर नहीं पास किए हैं तो यहां पर आप नो करेंगे। तो यहां पर बोल रहा है कि 2026 में अगर आप इंटरमीडिएट देने वाले हैं तो भी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। यहां पर आप एस कर सकते हैं।
अगर 2026 में अपीयर होने वाले हैं तो अगर आप मान लीजिए पास पहले से ही है तो आप यहां से यस कर दीजिएगा। फिर यहां पर आपको जो है जानकारी देना होगा सब्जेक्ट के रिगार्डिंग। इसमें देखिए बोल रहा है एजुकेशन क्वालिफिकेशन में सबसे पहले मैट्रिक के बारे
में बताया कि मैट्रिक आपने जो किया है किस बोर्ड से किया है सभी बोर्ड का नाम मिलता है बिहार बोर्ड वाले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन को ही चुनेंगे बाकी जो भी आपका रोल कोड है रोल कोड लिखेंगे जो भी रोल नंबर है वो लिखेंगे बाकी मैट्रिक आपने किस वर्ष पास आउट
किया है यहां पर देखिए पासिंग ईयर में सभी साल का नाम मिलता है अपना साल चुने उसमें आपको कितने नंबर मिले हैं वह बताएंगे और यहां पर डिवीज़ आपका क्या है वह बताना है उसके बाद देखिए इस अह इसको इधर स्क्रॉल करेंगे। इसके लिए थोड़ा सा नीचे आएंगे तो ये ऑप्शन आपको मिल जाएगा। अब जैसे यहां पर आप बताएंगे कि
भाई आपका परसेंटेज क्या है? साथ में जो भी आपका डॉक्यूमेंट है ना जैसे मैट्रिक का आपके पास मार्कशीट होगा तो उसको पीडीएफ बनाकर यहां पर अपलोड करेंगे। इसी अकॉर्डिंग आप इंटरमीडिएट के
बारे में बताएंगे कि इंटरमीडिएट जो आपने किया है, किस बोर्ड से पास आउट किया है, सभी बोर्ड का नाम मिलता है। आप अपना बोर्ड देखें। जिस भी बोर्ड से पास आउट है, वह बोर्ड का नाम चुने। अपना रोल
कोड डालें। अपना रोल नंबर डालें। किस वर्ष आपने इसे पास आउट किया है। पासिंग ईयर आपको डालना है। कितने नंबर आपको मिले हैं वह बताएंगे। साथ में कौन सा डिवीजन है वह आपको बताना है और साथ में आप अपना परसेंटेज निकालकर यहां पर बता देंगे। उसके
बाद जो भी आपका मार्कशीट है उसको यहां पर अपलोड कर देंगे। तो इस अकॉर्डिंग जानकारी को आपको फिल करना है। अब देखिए यहां पर एड्रेस कह रहा है फिल करने के लिए। यहां पर परमानेंट एड्रेस है। परमानेंट एड्रेस में आप यहां पर लिख सकते हैं ऐसे भी वी आई डबल
एल कर कर विलेज कॉमा लगाकर पोस्ट ऑफिस पुलिस स्टेशन या आपका एड्रेस मान लीजिए शहर में रहते हैं अलग प्रकार से लिखते हैं तो आप अपने अकॉर्डिंग एड्रेस को लिखेंगे। जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट पड़ता है लिखेंगे। जो भी स्टेट पड़ता है, पिन कोड है उसको आपको लिखना है। अगर आपका प्रेजेंट एड्रेस परमानेंट एड्रेस अगर समान है
तो इस चेक बॉक्स पे टिक करेंगे। दोनों फिल होगा। अलग-अलग है तो अलग-अलग जानकारी को आपको फिल करने की जरूरत होगी। फिर यहां पर आपको जो है आधार को लेकर डिक्लेरेशन पूछता है कि क्या आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको यहां पर चेक बॉक्स
पे टिक करना है। किसी के पास अगर आधार कार्ड है तो आपको यहां पर आधार नंबर लिख देना है। इस चेक बॉक्स पर गलती से भी टिक आपको नहीं करना है। यह ध्यान रखिएगा। फिर नीचे आएंगे। यहां पर देखिए फोटोग्राफ अपलोड करना है। फोटोग्राफ आपका 20 से लेकर
100 KB के अंदर में होगा। कई बार क्या होता है ना कि आपको फोटो का जो साइज है उसको कम करने में प्रॉब्लम होता है। तो इसके लिए क्या करेंगे? आप Google ओपन करें। Google में आप
लिखेंगे compres jp g.com यह वेबसाइट देख लीजिए। इसको ओपन करिएगा। अपलोड फाइल पर क्लिक करेंगे। सपोज़ करिए यह मेरा फोटो है। मैंने फोटो चुना। मेरा फोटो का साइज यहां पर दिखा
रहा है। ओरिजिनल जो है 148 KB है। इसको हमको कम करना है 100 केB से नीचे। तो यह जो आइकॉन बना है ना इसको नीचे ड्रैग करेंगे। तो देखिए यह कम हो गया। यहां से अप्लाई कर कर इसको यहां से डाउनलोड करेंगे और उस फोटो को यहां पर मैं अपलोड
करूंगा। फोटो अपलोड होगा। लेकिन एक और गाइडलाइन है कि फोटो आपका जो है ये लेटेस्ट होना चाहिए और फोटो का जो बैकग्राउंड है वो वाइट होना चाहिए। तो देखिए बैकग्राउंड भी मैं बता देता हूं कि कैसे वाइट करेंगे। तो इसके लिए Google में आप
लिखेंगे रिमूव बीजी आप लिखेंगे तो यह वेबसाइट आपको दिखेगा। इसको आपको ओपन करना है। अपने फोटो को यहां पर आप अपलोड करेंगे तो ऑटोमेटिक आपका फोटो का जो बैकग्राउंड है हटा देगा। अब यहां पर बैकग्राउंड पे जाकर यहां पर कलर का जो ऑप्शन है इस पर जाकर वाइट कर दीजिएगा। यहां से डाउनलोड पर जाकर आप फ्री डाउनलोड पर क्लिक करेंगे। वो डाउनलोड हो गया। अब
साइज ज्यादा होगा तो फिर यहां से इस वेबसाइट पर जाइए। उसका साइज जो है आप कम कर दीजिए। इसी अकॉर्डिंग सिग्नेचर का भी गाइडलाइन है कि आपको वाइट जो पेपर है होता है ना उस पर आपको सिग्नेचर कर कर उसका साइज 10 से 50 KB में रखकर उसको अपलोड करेंगे। उसके बाद इसको यहां से सेव करना है। एक चीज मैं भूल गया। यहां पर कैटेगरी भी आपको बताना होता है। जैसे आप जो भी कैटेगरी है जैसे मैंने बीसी चुना तो बीसी के केस में
आपको दो बार पूछता है कि आप कंफर्म करिए। तो यहां पर जो है आपको अपना जो है एनसीएल सर्टिफिकेट यहां पर अपलोड करेंगे। यह नहीं कि कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड कर देंगे। एससी एसटी है तो आपको अपना कास्ट सर्टिफिकेट देना है। बीसी ईबीसी के केस में
एनसीएल अपलोड करना होता है। आरक्षण का बेनिफिट लेने के लिए ईडब्ल्यूएस टू को ईडब्ल्यूएस देने होते हैं। तो जानकारी को फिल कर कर पहले सेव करिए। इस प्रकार एप्लीकेशन जो है सक्सेसफुल सेव होगा। अब आपके सामने फॉर्म का एक बार फाइनल प्रीव्यू आएगा। उसको एक बार देखें। कहीं भी कुछ गलती लगता है तो नीचे में
ऑप्शन है एडिट डिटेल का। आप एडिट कर सकते हैं। जानकारी सही है तो अब आपको पेमेंट करना है। जिसके लिए आपको पे का ऑप्शन है। अगर इसका प्रिंट लेना है तो यहां से आप प्रिंट ले सकते हैं। पेमेंट करने के लिए पे वाले विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो
देखिए जो भी पेमेंट आप पर लगता है वह देखने को मिलेगा। पे सब पैसा का ऑप्शन है। आपको इस पर क्लिक करना है। उसके बाद रीडायरेक्ट करेगा अगले पेज पर जहां पर पेमेंट आपको टोटल देखने को मिलता है। पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई
कैसे करना चाहते हैं आप उस माध्यम को चुनेंगे। जैसे अगर यूपीआई से करना है तो क्यूआर कोड को चुनेंगे। जनरेट जो क्यूआर कोड है जिस पर क्लिक करेंगे। यह क्यूआर कोड जनरेट होगा। इसको स्कैन कर कर पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करेंगे और इसका प्रिंट निकालकर
अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। बाकी आप सभी को मैं बता दूं इसका जो एग्जाम का जो डेट है मैंने बताया है ही कि जनवरी में ही होनी है। आप इनके सिलेबस को देखें। सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयारी करें क्योंकि देखिए इसका जो परीक्षा होता है ना यह सीबीटी होता है
जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होता है। आपको इसके लिए क्या है ना कि 2ाई घंटे का समय आपको मिलते हैं। आपके जो प्रश्न आते हैं यहां पर जनरल हिंदी गणित इसके अलावे विज्ञान इसके अलावे देखेंगे ना सामाजिक अध्ययन उसके अलावे
सामान्य जो इंग्लिश है उससे होते हैं। रिजनिंग से प्रश्न होते हैं। तो 120 प्रश्न 120 मार्क्स के होते हैं। प्रत्येक उत्तर सही होने पर एक अंक दिए जाते हैं और यहां पर क्या है ना कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। इसमें पास होने के लिए बोला भी गया है। यहां पर देखिए
न्यूनतम आहरता बोला गया है कि आप अगर पास होना चाहते हैं तो कम से कम जनरल वाले अगर कोई लोग हैं ना तो इनको 35% 120 का लाना होगा। करीब वही 42 नंबर के करीब में और आरक्षित कैटेगरी के लोग को 30% 120 का लाना होगा। तो ये सारी चीजें
ऑलरेडी नोटिफिकेशन में बताया गया है। आप यहां से नोटिस को डाउनलोड कर कर एक बार जरूर रीड करिए और बाकी आपसे निवेदन है कि वीडियो को शेयर जरूर कर दीजिएगा। धन्यवाद। जय हिंद।
