नमस्कार दोस्तों मैं सुरेश ठाकुर, आप को इस पोस्ट में CSC digital cadet service के बारे में पूरी जानकारी दूँगा, इस लिए इसे पूरा ज़रुर पढ़े
तो चलिए शुरू करते है
What is CSC Digital Cadet (CSC Digital Cadet क्या है) 2023
यह csc की 11 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर csc के ceo दिनेश त्यागी द्वारा लाँच किया गया एक service है, इसके द्वारा नागरिकों घर बैठे सुविधा दिया जायेगा |
How to start Digital Cadet (Digital Cadet कैसे शुरू करें)
इसे शुरू करने के लिए प्रत्येक CSC VLE को कम से कम 5 Digital Cadets को नियुक्त करना होगा(Digital Cadet का मतलब आदमी)
What does CSC VLE benefit from (CSC VLE को इससे क्या लाभ)
CSC VLE को लाभ यह होगा की उन्हें व्यस्तता के कारण CSC के बहुत सारे सेवा VLE नही कर पाते है, जिससे उन्हें बहुत अच्छे लाभ नहीं हो पाते, यह नियुक्त होने के बाद CSC VLE का लाभ बढ़ जायेगा |
How to appoint CSC VLE (CSC VLE कैसे नियुक्त करेगा)
नियुक्त करने के लिए CSC VLE को Digital Seva Portal Login करके रजिस्ट्रेशन करना होगा
How to register Digital Cadet (Digital Cadet रजिस्ट्रेशन कैसे करें)
मैं आगे स्टेप BY स्टेप आगे बतायेगे (csc digital cadet service)
What will Digital Cadet do? (Digital Cadet क्या – क्या काम करेगा)
Digital Cadet मोबाइल app के माध्यम से घर – घर जाकर के सरकार द्वारा चलायें जाने वाले सारी सेवा नागरिकों को उनके घर पर ही देंगे |
who service (कौन – कौन सेवा)(csc digital cadet service)
अभी वर्तमान में प्रत्येक CSC सेण्टर लगभग 400 – 500 सरकारी और गैर – सरकारी सेवा उपलब्ध है जैसे – बिजली बिल भुगतान, फसल बिमा, किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन बिमा, IFFCO, किसान के उत्पादों की बिक्री, आधार कार्ड, लोन, बैंक खाते से जमा निकासी, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक सर्वे, कंप्यूटर शिक्षा, इन्टरनेट कनेक्शन, नैपकिन आदि उपलब्ध है |
Who will give Digital Cadet Money (Digital Cadet को रुपये कौन देगा)
दिनेश त्यागी launch के समय बोले थे की CSC VLE के द्वारा Digital Cadet को उनके कार्य के अनुसार रूपये देंगे |
Who can be appointed in these (इन में कौन – कौन नियुक्त हो सकते है)
गाँव के बेरोज़गार Boys और Girls या CSC VLE के द्वारा योग्य व्यक्ति
जाने CSC HDFC BC Login कैसे करें
How to register CSC Digital Cadet ( रजिस्ट्रेशन कैसे करें)
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप को Digital Seva Portal Login कर के जब आप कर्जर को left साइड में ऊपर से नीचे की ओर लाने पर आप को एक Account का आप्शन मिलेगा उसमे My Profile, Operators, Cadets मिलेगा आप Cadets पर क्लिक करे वहां पर Cadets Management का आप्शन हैं, आप एक + पर क्लिक करे और निम्नलिखित स्टेप का पालन करें
Enter आधार नंबर
Enter full नाम और जन्म तिथि आधार के अनुसार
Gender चुनें
Email id Option दे भी सकते है और नहीं भी Email डालने पर OTP SEND करें
Validate करें OTP को (EMAIL वाले )
Mobile Number डाले और OTP SEND करें
Validate OTP (Mobile वाला)
District चुनें
Device चुनें (Smart Phone या Basic Phone)
अंत में Submit करें