Bihar Tenth Pass Scholarship Apply | Apply Online Application Step, दसवीं पास विद्यार्थियों को 25000 मिलेगा

|| Bihar Tenth Pass Scholarship Apply 2024, Scholarship Bihar, Tenth पास छात्रवृत्ति apply कैसे करें ||

Bihar Tenth Pass Scholarship Apply 2024 : Dear Students आप सब के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक खुशख़बरी दिया गया हैं इस corona virus के बीच बिहार सरकार ने इस बार जो – जो Students First Division से इस बार tenth का परीक्षा पास किया है उन

UPDATE 2024

जल्द ही आप सभी स्टूडेंट्स को स्कालरशिप का पैसा आने वाला हैं 

सब को बिहार सरकार ने 25000 तक छात्रवृत्ति देने का वादा किया है जिसे Students के सीधे उनके बैंक account में दे सकते है |

आज हम आपको बिहार स्कालरशिप योजना को कैसे apply करना है सभी जानकारी देनें साथ ही साथ इसके लिए क्या पात्रता है और कौन – कौन document लगेगा सभी जानकारी देने वाले है 

Bihar Tenth Pass Scholarship Apply 2024

Dear Students आप लोग इस बार board एग्जामिनेशन में काफी good rank प्राप्त किये है इसके लिए sureshdigitalseva.com के ओर से ढेर सारे शुभकामना, आप लोग सभी अच्छे से जानते है इस बार corona virus के बजह से पूरे देश बहुत ही ख़राब स्थिती से गुजरे है, तब

भी इसी बीच बिहार सरकार ने इस बार जो स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीज़न से पास किये है उन सब को Bihar Scholarship 2021 के तहत सीधे उनके बैंक account में राशी भेजी जाएगी 

 परन्तु यह राशी सीधे आप के बैंक account में राशी भेजी जाएगी इस लिए आप सब का बैंक में आधार लिंक होना अति आवश्यक हैं 

BIHAR SCHOLARSHIP 2024 ELIGIBILITY और पात्रता 

अगर आप लोग इस बार बिहार स्कालरशिप yojana का प्रॉफिट लेना चाहते है आप सब के पास निम्नलिखित पात्रता हों चाहिए

  •  आप के माता या पिता के पास लेबर कार्ड होना चाहीए अर्थात आप के माता – पिता का मजदूर पंजीकरण होना जरुरी है 
  • Students फर्स्ट डिवीज़न से पास होना चाहीए 
  • स्टूडेंट यदि 80% या उससे अधिक marks प्राप्त किया हैं तो उन्हें 25000 दी जाएगी 
  • Students यदि 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हैं तो उन्हें 15000 दी जाएगी 
  • यदि स्टूडेंट्स 60% से अधिक और 70% से कम अंक प्राप्त किया है तो उन्हें 10000 दी जाती हैं 
  • यह राशी उन्हें ही जाएगी जिनके माता – पिता का नाम मजदूर card में पंजीकरण हो 
  • स्टूडेंट्स इस बार यानि 2021 में फर्स्ट डिवीज़न से पास किया हो 

Bihar Tenth Pass Scholarship 2024 आवश्यक document 

डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं –

  • फोटो और हस्ताक्षर 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • माता या पिता का लेबर कार्ड का एक प्रति कॉपी 
  • दसवीं मार्कशीट 2024
  • संस्था द्वारा संबंधित आवेदन पत्र 

Bihar Tenth Pass Scholarship yojana 2024 हाइलाइट्स 

बैंक account में प्रॉफिट – 80% वाले को 25000, 70% वाले को 15000, 60% वाले को 10000 account भेजी जाएगी 

लांच किया गया – श्रम संसाधन विभाग और बिहार board समिति द्वारा 

आवेदन के प्रकार – ऑफलाइन माध्यम से 

लाभार्थी – वह स्टूडेंट्स जो पंजीकित मजदूर के boys या गर्ल्स 

Bihar Tenth Pass Scholarship application स्टेप 2024

यह आवेदन केवल पंजीकित मजदूर के बेटे या बेटी कर सकते है 

हम असली मुद्दे पर आते है अगर आप के माता या पिता का मजदूर कार्ड बना हूआ है और आप इस बार फर्स्ट डिवीज़न से board परीक्षा में पास किया है टीओ आप आवेदन अपने जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर दे सकते हैं | जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आपको एक कार्यालय गरीब कल्याण विभाग का देखने को मिलेगा गरीब कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर आपको अधिकारी से इस योजना की जानकारी और आवेदन पत्र लेने होंगें | जब आप कार्यालय में जाएँ तो सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में बताया है अपने साथ ओरिजिनल और उसके फोटो कॉपी को भी लेकर जाए 

आवेदन देने के बाद अधिकारी के द्वारा आपको एक आवेदन स्वीकृति की स्लिप दी जाएगी इस स्लिप को अपने पास सभाल कर रखे ताकि भविष्य में आप योजना के ऊपर compalain कर सके 

Money कब तक बैंक account में आ सकते है 

Bihar Tenth Pass Scholarship yojana 2024 के लिए application आपका ऑफलाइन के माध्यम से हुआ है तो यह पक्रिया थोरी सी धीमी रहेगी मनी आने में 3 से 4 महीने के भी समय लग सकते है साथ ही इस yojana का जानकारी आप अपने हाई स्कूल से भी प्राप्त कर सकते है

FAQ Bihar Tenth Pass Scholarship apply 2024

Q 1. बिहार tenth पास स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

Bihar Tenth Pass Scholarship yojana के लिए आवेदन आप ऑफलाइन समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जाकर दे सकते है 

Q 2. Bihar Tenth Pass Scholarship yojana के लिए आवेदन कौन कर सकते है ?

Bihar Tenth Pass Scholarship के लिए आवेदन पंजीकित श्रमिक के बेटे या बेटी जिन्होंने इस बार tenth का परीक्षा फर्स्ट डिवीज़न से पास किया हो 

Q 3. Bihar Tenth Pass Scholarship योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है ?

Bihar Tenth Pass Scholarship आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं –

  • फोटो और हस्ताक्षर 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • माता या पिता का लेबर कार्ड का एक प्रति कॉपी 
  • दसवीं मार्कशीट 2021
  • संस्था द्वारा संबंधित आवेदन पत्र

इसे भी पढ़े – udyog aadhaar apply online

Q 4. Bihar Scholarship का पैसा कब तक आएगा 

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के 3 से 4 महीने के भीतर आपके बैंक account में स्कॉलरशिप का पैसा आ सकते है 

Q 5. Bihar Scholarship पैसे आने की स्थिति कैसे जाचें ?

परन्तु इस scholarship scheme के तहत पैसे आप के बैंक account में DBT के माध्यम से भेजे जाएगें तो आप इस पैसे की स्थिति PFMS यानी public fund management system के आधिकारिक website पर जा कर जाचं सकते है 

Q 6. कितने marks प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कितना scholarship ?

इस scholarship yojana के तहत आपको marks के प्रतिशत के अनुसार आपको scholarship दिया जा सकता है आप को निम्नलिखित राशी दी जा सकती है 

  • 80% या इससे अधिक अंक वालो को 25000 
  • 70% या इससे अधिक अंक वाले को 15000 
  • 60% या इससे अधिक अंक वालों को 10000 दिया जाएगा 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर करना बिल्कुल भी न भूले 

Q 1.1 How to apply for Bihar Tenth Pass Scholarship Scheme?

You can apply for Bihar Tenth Pass Scholarship yojana by going to the Office of Social Welfare Department offline.

Q 2.2 Who can apply for Bihar Tenth Pass Scholarship yojana?

Application for registration of Bihar Tenth Pass Scholarship, son or daughter of registered laborers who have passed tenth examination this time from First Division

Q 3.3 What is the required document for Bihar Tenth Pass Scholarship Scheme?

Following are the documents for Bihar Tenth Pass Scholarship application –

Photo and signature

Caste certificate

Bank passbook

income certificate

Aadhar Card

A copy copy of the mother or father’s labor card

Tenth marksheet 2021

Application related to the institution