How to Vidhwa Pension Yojana Online | With Full Best information in Hindi

|| Widow pension scheme, SSPY, Vidhwa Pension Yojana Online Apply, Vidhwa Pension Yojana form, विधवा पेंशन ऑनलाइन, Widow pension all state list ||

vidhwa pension yojana online : विधवा पेंशन योजना की शुरुआत इस लिए किया गया हैं ताकि राज्य के अन्दर राज्य सरकार द्वारा महिला को लाभ पहुचाने ने लिए किया गया हैं इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने स्तर से राज्य के अन्दर जितने भी विधवा महिला हैं

वे अपने वेशाहारा पण को दूर कर अच्छे से जीवन यापन के लिए पैसे की जरुरत होती हैं इन सभी समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य इस vidhwa pension yojana online 2021-22 के लिए आवेदन करने के लिए कहते हैं हम आगे इस आवेदन

के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देने वाले हैं |

Vidhwa Pension Yojana Online

vidhwa pension yojana online, SSPY 2021

जैसे की vidhwa pension yojana online का संचालन स्टेट गवर्नमेंट के माध्यम से किया जाता हैं लेकिन यह एक ऐसा योजना हैं जो भारत के लगभग हर राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता हैं अगर आप किसी भी राज्य से हैं अगर आप इसके माप दंड को पूरा करते हैं तो आप इस vidhwa pension yojana online का लाभ उठा सकते हैं 

           इसे भी पढ़े :- scholarship चाहिए

विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन के अंतर्गत राज्य के जितने विधवा महिलाए हैं उन्हें पेंशन की धनराशी आर्थिक सहायता के रूप दिया जाता हैं यह पेंशन की राशी उन्ही महिलाओ को दिया जाता जिनका पति का मृत्यु हो चूका हैं यह पेंशन के राशी महिलाओ सीधे उनके बैंक account में भेज दिया जाता हैं यह राशी dbt के माध्यम से भेजा जाता हैं लेकिन dbt का लाभ लेने के लिए आप का आधार बैंक account  से लिंक होना चाहिए 

vidhwa pension yojana online इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिला को जमीनी स्तर पर आर्थिक मदद पहुचाना ताकि इनका भी जीवन अच्छे से गुजार सके आज हम आपको इस पोस्ट में हर राज्य में चलाई जाने वाली महिलाओ के लिए vidhwa pension yojana online SSPY की जानकारी और वेबसाइट का जानकारी विस्तार से देंगे 

                                             इसे भी पढ़े :- CSC 3.0 DSP

विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन हाइलाइट (vidhwa pension scheme online HIGHLIGHT)

योजना का नाम  विधवा पेंशन योजना 
ऑब्जेक्ट  राज्य की विधवा महिलाओ को आर्थिक help प्रदान करना 
लाभार्थी  State की हर एक विधवा महिला 
प्रॉफिट  आर्थिक help, बैंक khate में 
State  लगभग भारत के हर एक राज्य में लागू किया गया है 
योजना शुरू की गई  सेंट्रल सरकार के द्वारा तथा संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा हैं 

UTTAR PRADESH vidhwa pension yojana online, SSPY की शुरुआत राज्य की सभी विधवा महिलाओ को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया हैं ताकि वह भी apna जीवन अच्छे से गुजार सके UP Pension Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 300 रुपया पेंशन के रूप में उनके बैंक account में सीधे dbt के माध्यम से भेज दिया जाता हैं लेकिन dbt का लाभ उठाने के लिए बैंक account आधार से लिंक होना चाहिए इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाता हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 हैं |

              इसे भी पढ़े :- pm kisan tractor yojana

UP Pension Scheme के लिए आवेदन राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर ssp-up.gov.in पर जाकर किया जाता हैं लेकिन आवेदन करने से पहले उनके पात्रता और जरूरी दस्तावेज़ जो मांग किया जाता हैं वे सब पूरा करता हो आवश्यक दस्तावेज़ क्या – क्या हैं मैं आगे इस पोस्ट में बता रहा हूँ 

INDIRA GANDHI WIDOW PENSION SCHEME ONLINE

सेंट्रल सरकार के द्वारा इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना के नाम से पेंशन योजना शुरू किया गया हैं इस योजना के तहत भी विधवा महिलाओ को वित्तीय सहायता सेंट्रल सरकार के द्वारा दिया जाता हैं और यह राशि सीधे उनके बैंक account में dbt के माध्यम से सीधे उनके बैंक account में भेज दिया जाता हैं indira gandhi widow pension scheme के प्रत्येक विधवा महिलाओ को 300 रुपया प्रति माह दिया जाता हैं | इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ का उम्र 40 वर्ष से 60 वर्ष के भीतर होना चाहिए indira gandhi widow pension scheme के तहत बी-पीएल परिवार की विधवा महिलाएँ ही आवेदन कर सकती हैं 

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन 

Bihar Government के माध्यम से राज्य के सभी महिलाओ को Bihar Vidhwa Pension Yojana online  का लाभ दिया जाता हैं | Bihar Goverment के द्वारा विधवा महिलाओ को प्रति माह 400 रुपया उनके बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाता हैं Bihar Vidhwa Pension Yojana online  के लिए वही महिला लाभ उठा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर और उनके घर में कमाने वाले कोई नहीं हो और इस योजना में वही आवेदन कर सकते हैं जिनके उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए | 

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना की शुरुआत किया गया हैं Maharashtra Vidhva Pension Yojana Online के तहत स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा प्रत्येक महिलाओ को 600 रुपया प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाता हैं यदि उस महिला के घर में यदि अधिक बच्चे हैं तो उस महिलाओ को पेंशन के रूप में 900 रुपया प्रति माह दिया जाता हैं 

Maharashtra Vidhva Pension Yojana Online के लिए आवेदन करने वाले महिला का पारिवारिक आय 21000 से अधिक नहीं होना चाहिए और उनका उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के भीतर होनी चाहिए | इस योजना का शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य हैं की राज्य की ज़रूरतमंद गरीबी महिला को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना हैं और इस सहायता की प्राप्त कर महिला apna जीवन यापन अच्छे से कर सके 

राजस्थान विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन 

हम पहले ही बताए हैं की लगभग हर राज्य सरकार के द्वारा विधवा पेंशन योजना चलाई जाती हैं इसी तरह राजस्थान सरकार के द्वारा भी Rajasthan Vidhva Pension Yojana online  चलाया जा रहा हैं इस योजना में आप तभी आप आवेदन कर सकते हैं जब आप का उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच महिला का उम्र होना चाहिए | इस योजना के तहत 750 रुपया पेंशन प्रति माह दिया जाता हैं और यदि महिला का उम्र 60 से 75 वर्ष के बीच है तो उन्हें पेंशन के रूप प्रति माह 1000 रुपया दिया जाता हैं |

इसी तरह राजस्थान सरकार के द्वारा 75 वर्ष से अधिक उम्र के विधवा महिला को 1500 रुपया प्रति माह धनराशि देने का निर्णय लिया गया हैं Rajasthan Vidhva Pension Yojana online का लाभ लेने के लिए उनका वार्षिक आय 48000 से अधिक नहीं होनी चाहिए |

विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज  vidhwa pension yojana online Required Documents

  • आधार कार्ड (आवेदन करने वाली महिला )
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • बैंक account पासबुक 
  • Mobile नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बैंक account से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए 

 vidhwa pension yojana online all state website link

State Name Official Website Link
Andhra Pradesh  Click Here
Arunachal Pradesh Click Here
Assam Click Here
Bihar Click Here
Chattisgarh Click Here
Chandigarh Click Here
Delhi Click Here
Gujarat Click Here
Jharkhand Click Here
Kerala Click Here
Karnataka Click Here
Madhya Pradesh Click Here
Maharashtra Click Here
Odisha Click Here
Punjab  Click Here
Rajasthan Click Here
Sikkim Click Here
Tamil Nadu Click Here
Uttarakhand Click Here
Uttar Pradesh Click Here

 ध्यान दे :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी नई और पुरानी सभी योजना का जानकारी हम अपनी वेबसाइट sureshdigitalseva.com के माध्यम से देते रहते हैं 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करना बिल्कुल भी न भूले 

इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आप को बहुत – बहुत धन्यवाद