
Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS)- Section 69
क्या आप जानते हैं | भारतीय न्याय संहिता की धारा-69 | Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS)- Section 69
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के अनुसार शादी के झूठे वादे या धोखे से यौन संबंध स्थापित करने से संबंधित है| यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को शादी का झूठा वादा करके या किसी अन्य धोखे से यौन संबंध बनाता है, और उसका शादी करने का इरादा नहीं है, तो यह धारा लागू होती है| इस अपराध के लिए अधिकतम 10 साल की कैद और जुर्माना हो सकता है|
अत: आप सब से अनुरोध हैं कि इस आर्टिकल को सभी जगह शेयर कर दे, ताकि कोइ भी व्यक्ति इस में फसे नहीं|जय हिन्द जय भारत

Important Links
Previous Article ( अब घर बैठे ऑनलाइन बनाएं अपना राशन कार्ड )- Click Here
Official Links- Click Here