Bihar Board 10th Exam Date 2026 Out | Bihar Board Matric Final Exam Date 2026

Bihar Board 10th Exam Date 2026 Out | Bihar Board Matric Final Exam Date 2026

Bihar Board 10th Exam Date 2026 Out | Bihar Board Matric Final Exam Date 2026

नमस्कार दोस्तों यदि आप साल 2026 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा देने वाले हैं, तो आप सभी का परीक्षा का जो कैलेंडर है जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में वह तमाम जानकारी बता दी गई है कि किस डेट को किस सब्जेक्ट की एग्जाम होगी।

इसके अलावे आपकी जो एडमिट कार्ड है वह कब जारी किए जाएंगे। प्रैक्टिकल की जो एग्जाम है कब से होगी। पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं। आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। पसंद आए तो इसे दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

ऐसे लगातार अपडेट के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए ताकि आगे भी इस प्रकार की जो भी अपडेट होगा जो आपको मिलता रहेगा। सबसे पहले यह जो नोटिफिकेशन आया हैं, यह ऑफिशियल है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि जो आपकी 2026 में मैट्रिक की एग्जाम होगी तो, इसका जो भी एडमिट कार्ड है या एडमिट कार्ड आपके जो स्कूल है ना वहां से मिलेगा। वहां के जो प्रधानाध्यापक है वह डाउनलोड कर कर वो सिग्नेचर कर कर स्टूडेंट को यह वितरण करेंगे।

तो यह प्रक्रिया आपकी जो है यह 8 जनवरी 2026 से 15 जनवरी तक चलने वाले हैं। बाकी इसका जो भी यह इंटरनल परीक्षा होते हैं जो भी प्रैक्टिकल एग्जाम होते हैं वह 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आपके चलने वाले हैं। बाकी आपके फाइनल एग्जाम 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा।

Bihar Board 10th Exam

देखिए 17 फरवरी का जो एग्जाम होगा ना यहां पर दो शिफ्ट में एग्जाम चलेंगे। आप शिफ्ट का टाइमिंग समझिए। प्रथम शिफ्ट में कोई बच्चा का एग्जाम होता है तो सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक चलेंगे और सेकंड शिफ्ट में एग्जाम होता है तो 2:00 बजे से 5:15 तक चलेंगे।

17 तारीख को जो एग्जाम होगा ना यह मातृभाषा का होगा जिसमें आपकी हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली इन प्रकार की जो पेपर है उसका एग्जाम होने वाला है। सेकंड शिफ्ट में भी आपकी जो है मातृभाषा का ही एग्जाम होगा। इसके अलावे 18 तारीख की बात की जाए तो गणित की एग्जाम होगी।

सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेंगे और सेकंड शिफ्ट में भी सेम उसी सब्जेक्ट का एग्जाम होगा क्योंकि मैट्रिक में बच्चों की संख्या अधिक होती है। बात करें 19 तारीख को तो 19 तारीख को जो होगी द्वितीय भारतीय भाषा जिसमें देखिए सब्जेक्ट का नाम है जैसे संस्कृत है,

अरबी है, फारसी है, भोजपुरी है। आपने जो सब्जेक्ट लिया होगा उसका जो है दोनों शिफ्ट में एग्जाम चलने वाले हैं। 20 तारीख के डेट में देखेंगे ना सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान का ही दोनों शिफ़्ट में एग्ज़ाम होगा। इसके अलावा 21 तारीख की बात की जाए तो विज्ञान का दोनों शिफ़्ट में एग्ज़ाम होगा।

इसके अलावे बात की जाए तो आपका अह ये जो 23 तारीख है उस दिन इंग्लिश का एग्जाम चलेगा दोनों शिफ्ट में। इसके अलावे बात की जाए 24 को तो जो भी कैंडिडेट एक्सचुक विषय लिए होंगे। एकुक विषय में काफी सारे सब्जेक्ट का नाम है उसका एग्जाम होगा।

25 तारीख की बात की जाए तो जो व्यासायिक जो विषय है ना इनमें से जैसे सुरक्षा ब्यूटीिशियन टूरिज्म इसके अलावे जो है रिटेल मैनेजमेंट ऑटोमोबाइल ये सारे सब्जेक्ट होते हैं जो कि वोकेशनल सब्जेक्ट होते हैं उसका एग्जाम होने वाला है। तो ये सारी चीजें आपको यहां पर बताई गई है जिसको आप देख लेंगे।

वही कोई जो है ये दृष्टि बाधित अभ्यार्थी है जो आंख से नहीं देख पाते हैं उसके लिए यहां पर आपको जो है जानकारी दिया गया है। बाकी आपकी जो भी यह परिणाम है ना रिजल्ट है वो मार्च से अप्रैल महीने तक जो है जारी कर दिया जाएगा। वह चीजें भी बताई गई है।

तो बाकी आप इस आर्टिकल को अपने तमाम दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए। जो मैट्रिक की परीक्षा 2026 में देने वाले हैं उनको पता चल पाए कि भाई हमारी परीक्षा कब से कब तक चलेगी। कब एडमिट कार्ड आएगा वह सारी जानकारी उनको मिल पाए। बाकी आर्टिकल को आप शेयर कर ही दीजिए|