हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को Admission starts in Bihar के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस लिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े ताकि आप को सभी जानकारी मिल सके, तो चलिए शुरू करते हैं-
OFSS Bihar Latest Update 2024
- अभी ऑनलाइन शुरू नहीं हुआ हैं, जैसे ही शुरू होता हैं मैं आप को यहाँ पर सूचना दाल दूंगा
OFSS (Online Facilitation System for Students) 2024
अपने घर से या किसी अन्य जगह से OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने का प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
आप के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होनी चाहिए-
- रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि
- मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो, स्कैन किया हुआ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
निम्नलिखित स्टेप के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे-
- सबसे पहले आप www.ofssbihar.in पर जाए
- Common Application Form पर क्लिक करें
- दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़े
- Check Box और उसके बाद I Accept पर क्लिक करें
- आप के सामने Common Application Form खुल जाएगा
- उतीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी, उसके बाद अन्य जानकारी और प्राप्त अंक अपने आप अंकित हो जायेंगे.
- यदि बिद्यार्थी अन्य बोर्ड से पास किया हैं तो उन्हें खुद सभी जानका री भरनी होगी
- सभी जानकारी आवेदक द्वारा भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो अपलोड करनी होगी विकल्प
- फर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प चुनना होगा, न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प
- विकल्प भरने के लिए आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए
- Drop Down से लिस्ट से जिला को चुने
- जिला चुनने के बाद विद्यालय या महाविद्यालय को चुने
- महाविद्यालय चुनने के बाद अपना संकाय चुने. जैसे- कला, विज्ञान एंव वाणिज्य
- Submit पर क्लिक करें
- Submit पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जाता हैं
- आप जो 10 विकल्प भरते हैं उसमे आप पहले उसे भरे जिसे आप पहला प्राथमिकता देते हैं
- आप जो आवेदन भरे हैं उसे एक बाद फिर से पढ़े ताकि कही गलती न हो अंत में Submit पर क्लिक करें
- इसके बाद आप के द्वारा भरे हुए फॉर्म का Preview दिखाई देगा
- एक बार फिर आप इसे चेक कर ले यदि सभी कुछ सही हैं तो Confirm पर क्लिक करें यदि फॉर्म में कुछ गलत हैं तो आप Modify पर क्लिक करें
- जब आप Modify पर क्लिक करते हैं तो एक बार पुनः फॉर्म खुल जाता हैं आप उसे सुधार कर ले जिस में कुछ गलत हैं उसके बाद Confirm बटन पर क्लीक करें
- जब आप Confirm पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाता हैं.
- अपने System में OTP डाले और उसके बाद आप के मोबाइल नंबर सुनिश्चित हो जाता हैं
- यदि एक बार आप का मोबाइल नंबर सुनिश्चित हो जाता हैं तो आप को 350 रुपया का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा यह भुगतान आवेदन शुल्क होगा, इसका भुगतान ऑनलाइन द्वारा किया जा सकता हैं- आप Debit Card, Credit Card एंव Net Banking के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं
- यदि सफलतापूर्वक भुगतान हो जाता हैं तो आप को एक Acknowledgment Copy दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर के रख ले जिसे आप को बाद में काम आने वाला हैं
- जब सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भर जाता हैं तो आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा
- कृपया ध्यान दे यदि 350 रुपया का आवेदन शुल्क जमा नहीं होता हैं तो आप का आवेदन अस्वीकृत समझा जाता हैं, इसलिए हर-हाल में यह 350 रुपया आवेदन शुल्क जमा होना चाहिए
Video के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना सीखे
फोटो के द्वारा Step by Step फॉर्म भरना सीखे
पहला स्टेप (CAF For Intermediate लिंक पर क्लिक करें)
दूसरा स्टेप (Click Here to Fill Your Application form पर क्लिक करें)
तीसरा स्टेप (सभी जानकारी भरें और स्कैन किया हुआ फोटो अपलोड करें)
चौथा स्टेप (अपना पता- Common Application में भरें)
पाचवां स्टेप (न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प चुने)
छठा स्टेप (सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें)
सातवाँ स्टेप (Enter Your OTP Code)
आठवां स्टेप (Procced for Payment)
नौवां स्टेप (Print Application Copy)
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं | आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा
विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें | आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें
की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना
आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी | इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है : आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते
हैं | Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन
पेमेंट Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा) आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल
नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी | मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर
सही हो और सेवा में हो | आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें | अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही
फॉर्म CONFIRM करें | यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |
सहज वसुधा केंद्र का सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
College Wise Consolidated Stream Strength
District Name- Madhubani
BSEB Code- 52074
College Name- + 2 M R GIRI HIGH SCHOOL ANDHARA THARHI MADHUBANI
Source of Funding- +2_School
College Type- Co-Education
Arts- 120
Science- 120
Commerce- 120
Agriculture- 0
Update:- OFSS बिहार बोर्ड ने 2020-2022 सत्र के 11वीं नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं.
बिहार बोर्ड ने सत्र 2020-22 के लिए बिहार में 11 वीं प्रवेश शुरू किया है ( Bihar Board has started the 11th (Admission Starts in Bihar) for the session 2020-22)
Admission starts in Bihar का पूरा स्टेप by स्टेप नियम निचे हैं
Q- College का choice कैसे होगा ?
A- रजिस्ट्रेशन के दौरान ही school – college का choice भी देना होगा.
Q- पंजीकरण शुल्क कितना देना होगा ?
A- पंजीकरण शुल्क 300 रूपयें.
Q- नामांकन के लिए Students को क्या करना होगा ?
A- नामांकन के लिए Students को online रजिस्ट्रेशन करना होगा .
Q- नामांकन जानकारी के लिए क्या होगा ?
A- नामांकन की जानकारी के लिए Board प्रोस्पेक्टस भी जारी करेगा फॉर्म भरने में होगी सुविधा .
Q- Online नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ होगा ?
A- बोर्ड के www.ofssonline.in पर online नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा .
Q- छात्र को क्या – क्या करना होगा ?
A- छात्र को अपना EMAIL ID, MOBILE NUMBER, PHOTO और हस्ताक्षर को SCAN कर देना होगा . इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा .
वहां पर फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा करने का विकल्प मिलेगा . फोटो सही से SCAN करके लगाएं . जिससे आगे नामांकन में दिक्कतें नहीं हो .
Q- छात्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
A – छात्र रजिस्ट्रेशन खुद करें या सुरेश डिजिटल सेवा से संपर्क करें .
Q- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कितने चरणों में होगा ?
A- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सात चरणों में होगा . बोर्ड की मानें तो सात चरणों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जायेगी . सारी प्रक्रिया online www.ofssbihar.in वेबसाइट
पर की जायेगी . Admission starts in Bihar
Q- किस – किस संकाय में रजिस्ट्रेशन होगा ?
A- ARTS, SCIENCE, COMMERCE संकाय में नामांकन के लिए STUDENTS को ONLINE रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Q- सभी कोटि के लिए कितना शुल्क देना होगा ?
A- बोर्ड की मानें तो ONLINE रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कोटि के STUDENTS को 300 रूपये शुल्क देने होंगें . STUDENTS रजिस्ट्रेशन शुल्क ONLINE ही जमा करेंगें |
Q- CBSE और ICSE के छात्र क्या करें ?
A- बिहार बोर्ड ने 11वीं में नामांकन का मौका CBSE और ICSE के छात्रों को भी दिया है . बोर्ड की मानें तो CBSE,ECSE SCHOOL के छात्र भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं .
चूंकि अभी CBSE और ICSE के 10वीं बोर्ड का RESULTS जारी नहीं हुआ है . ऐसे में बोर्ड द्वारा बाद में मौका दिया जा सकता है |
Q- वर्तमान में Bihar School Examination Board (BSEB) का Chairman कौन हैं
Ans.- Shri Anand Kishor, IAS
आवश्यक सूचनाएं 2021 (Notices)
- सभी जानकारी पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
OFSS HELPLINE NUMBER FOR STUDENTS
0612 2230009