Hi friends, welcomes too माय blog | आज हम इस पोस्ट में जिओ – बिपि के बारे में बताने जा रहे है तो बिस्तार
से जानने के बने रहे चलिए जानते है —
मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलईंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ब्रिटेन के एनर्जी फार्म बिपि पीएलसी कम्पनी
“जिओ – बिपि” ब्रांड के नाम से इंधन का खुदरा बिक्री होगा |संयुक्त इंडस्ट्रीज के पास शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी है |
जबकि बिपि ने रिलईंस इंडस्ट्रीज के 1400 पेट्रोल पंपों तथा विमानन ईंधन (ATF) स्टेशनों की 49 फिश्दी हिस्सेदारी
पिछले साल एक अरब डॉलर में खरीद ली थी |
- सार्वजानिक कम्पनियो के पास अभी ज्यादातर पंप है
सरकरी कम्पनियों इन्डियन आयल कारपोरेशन BPLCL और HPCL के पास 62072 पेट्रोल पंप है | जबकि देश में
अभी ईंधनो की बिक्री में सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कम्पनीयों के पास देश भर के कुल 69392 पेट्रोल पम्पों में से
ज्यादातर पंप है |ऐसे ही इन तीनो कंपनियों को मिलकर देश का 256 विमानन इंधन स्टेशनों में से 224 है |बिपि और
रिलाईंस इंडस्ट्रीज का कहना है की -तेज़ी से बढ़ते मांगों को पूरा करने में संयुक्त उपक्रम के तेज़ि से बढ़ने की उम्मीद
करते है |jio bp petrol pump
विस्तार 2021
2018 में हुए समझौते के बाद 2019 के समझौते में रेगुलेटरी और अन्य आवश्यक मंजूरिया मिलने के बाद अगले
साल अर्थात अब 2020 के पहले छह महीने में संयुक्त उधम बन जायेगा पक्के समझौता पर हस्ताक्षर हो गया था |
जो
अब पूरा हो गया |
संयुक्त उपक्रम ने परिचालन की शुरुआत कर दी है | एक संयुक्त व्यान में दोनों कोम्पनियों ने कहा की
ईधन व्
आवागमन क्षेत्र के नए संयुक्त उपक्रम रिलाईस बिपि मोबिलिटी ने परिचालन की शुरुआत कर दी है |उन्हौने यह कहा
की 2018 के समझौता के बाद बिपि और रिलाईंस ने सौदा का योजना के हिशाब से पूरा करने के लिए पिछले
कुछ
चुनौतिपूर्ण महीनों के दौरान आपस में मिल-जुलकर काम किये है |jio bp petrol pump
कंपनियों का लक्ष्य- 2024
रिलाईंस बिपि मोबिलिटी ईंधनो की ढूलाई करने समेत अन्य सभी नियाम्कीय व् विधायी मंजूरियां मिल गयी ही
संयुक्त उपक्रम के मौजूदा पेट्रोल पम्पो और ATF स्टेशनों का जिओ – बिपि नाम से न्या ब्रांड दिया जायेगा | जिओ –
बिपि ब्रांड के तहत कंपनीयो का लक्ष्य देश के ईंधन व् परिवहन बाज़ार में अग्रणी बनना है |
इसके तहत तत्काल प्रभाव
से संयुक्त उपक्रम ईंधनो तथा कैस्ट्रोल स्नेह्कों की बिक्री शुरू करेगा |
भारत की राज्य , राजधानी , भौगोलिक स्थिति , व अन्य जानकारी विस्तृत रूप में
भारत में क्या होगा – 2024
व्यान में यह भी कहा गया है | की भारत के अगले 20 वर्षो में दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला ईंधन बाज़ार बन्ने
की उम्मीद है |संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1400 से अधिक बिक्री केन्द्रों के नेटवर्क को बढाकर 5500
तक पहुँचाने का है | इसके साथ ही देश में यात्री कारों की संख्या में लगभग छः गुना ब्रिधि होने का अनुमान है | दोनों
कंपनीयों ने कहा की इस तेज़ ब्रीधिके चलते उसे सेवा स्टेशनों में कार्यरत कर्मचारियों में चार गुना वृद्धि की आवश्यकता
होगी और इस दौरान इनकी संख्या मौजूदा 20000 से 80000 पर पहुँचाने की जरुरत होगी |
मुकेश अम्बानी जी ने व्यान दिया की खुदरा व् विमनन ईंधन में अखिल भारतीय उपस्थिति स्थापित करने के लिए
रिलाइनस बिपि के साथ अपनी मजबूत और मूल्यवान साझेदारी का विस्तार कर रही है | RBML गतिशीलता और कम
कार्बन वाले समाधान में अग्रणी बन्ने का लक्ष्य रखेगी | डिजिटल और प्रोद्योगिकी के साथ भारतीय उपभोगताओ के
लिए किफायती विकलप प्रदान करना हमारा प्रमुख सूत्र है |
इस पोस्ट में हमने आपको जिओ – बिपि जो दो कंपनियों को जोर के बना उनके बारे में बताये है
हमारा पोस्ट
पसंद आया हो तो कमेंट और शेयर जरुर करें |