हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को msme udyam registration through csc से जुरे सारी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े ताकि आप के सभी प्रश्नों का उत्तर यहाँ पर मिल जाए तो चलिए शुरू करते हैं-
msme udyam registration through csc 2022
दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है तो आप निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से MSME रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आप https://msmeregistration.gov.in/csc/UdyamRegistration_CSC.aspx इस लिंक पर क्लिक करें
- उसके बाद अपना CSC ID और Password डाले और लॉग इन करें
- MSME रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड नंबर डाले उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आता हैं उसे आप डाले
- अंत में जो – जो पूछा जाता हैं सभी कुछ पढ़ कर फॉर्म को भर दे अंत में फिर आप के मोबाइल पर एक OTP आता हैं उसे सही जगह पर डाले
दोस्तों यदि आप एक आम नागरिक हैं तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें https://udyamregistration.gov.in/
- उसके बाद साइड में रजिस्ट्रेशन का लिंक होगा उस पर क्लिक करें
- और जैसे – जैसे ऊपर बताया गया है उसी प्रकार फॉलो करें
Udyam Registration में क्या – क्या दस्तावेज़ लगता हैं ?
उद्यम रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित दस्तावेज़ लगता हैं-
-
- आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number)
- मोबाइल नंबर (OTP के लिए यह मोबाइल आधार कार्ड में ज़ुरा रहना चाहिए)
- बैंक खाता संख्या (Bank Account Number)
- ईमेल आईडी (Email ID)
- NIC Code
उद्यम पंजीकरण में कितना रुपया लगता हैं ?
दोस्तों उद्यम रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री हैं, पंजीकरण करने में एक भी रुपया नहीं लगता हैं.
NIC Code क्या होता हैं ?
जितने भी बिज़नेस हैं सभी को केंद्र सरकार के द्वारा एक code दिया जाता हैं ताकि बिज़नेस को पहचानने में सुविधा हो.
उद्यम रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद क्या फ़ायदा होता हैं ?
उद्यम रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप को अपने बिज़नेस का पहचान बन जाता हैं आप को लोन लेने में सुविधा मिलता हैं
Other Articles Links