How to Online New Aadhaar PVC Card 2024 | Aadhaar PVC Card Download in PDF

आज के समय में Aadhaar Card सबसे ऊपर दस्तावेजों में से एक है | पहले यह एक कागज का card होता था But, अब आपका Aadhaar Card Bank ATM की तरह होगा | अब यह एक New रूप में दिखने लगेगा | अब इसे रखने के लिए अलग से लेमिनेशन नहीं कराना परेगा |

Aadhaar बनाने वाली संस्था UIDAI ने Tweet कर बताये हैं कि अब Aadhaar Card को PVC Card पर Reprint कराया जा सकता है | यह Card आपको ATM या Debit Card की तरह आसानी से Wallet में आ जायेगा | UIDAI ने एक Tweet कर लिखा, “आपका

Aadhaar अब सुविधा रूप साइज़ में होगा, जिसे आप आसानी से अपने Wallet में रख सकेंगे |”

New Aadhaar PVC Card 2024

Other Hindi Newspaper’s

दैनिक जागरण- Click Here

जनसत्ता- Click Here

अमर उजाला- Click Here

राष्ट्रीय सहारा- Click Here

नवभारत टाइम्स- Click Here

राजस्थान पत्रिका- Click Here

प्रभात खबर- Click Here

पंजाब केसरी- Click Here

हरी भूमि- Click Here

दैनिक भास्कर- Click Here

Other English Newspaper’s

Millennium Post – Click Here

Business Line – Click Here

Hindustan Times – Click Here

Times of India – Click Here

Mint Newspaper – Click Here

Free Press Journal – Click Here

Hans India – Click Here

Telegraph Newspaper – Click Here

Economic Times – Click Here

The Pioneer Newspaper – Click Here

Business Standard – Click Here

 

New Aadhaar PVC Card में क्या हैं खास बात 

आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम Froof, शानदार Print और लेमिनेशन है | आप अब इसे हर जगह ले कर जा सकते हैं, इसे बिना कोइ चिंता किए बिना की बारिश में यह नुकसान हो सकता हैं |

अपने आधार पीवीसी कार्ड  को अब आप Online Order कर मंगवा सकते हैं | यह प्लास्टिक Card के रूप में न्यू  आधार टिकाऊ हैं, देखने में काफी आकर्षक हैं और Latest Security फीचर्स से लैस हैं | Security फीचर्स में Hologram, गिलोच Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा | इस Card को बनाने के लिए 50 रूपये का कर्च करना होगा आपको |

सुरक्षा और फीचर 2024 (Security Features)

  • सुरक्षित क्यूआर कोड (Secure QR Code)
  • सूक्ष्म पाठ (Micro text)
  • जारी करने की तिथि और प्रिंट तिथि (Issue Date and Print Date)
  • उभरा हुआ आधार लोगो (Embossed Aadhar Logo)
  • होलोग्राम (Hologram)
  • गिलोय पैटर्न (Guilloche Pattern)
  • भूत छवि (Ghost image)

 

यह भी पढ़े: Aadhar Card Update

आप ऐसे पा सकते हैं New Aadhaar PVC Card

  • New Aadhaar PVC Card के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां पर ‘My आधार’ Section में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर Click करें |
  • इसके बाद आप Aadhaar Card का 12 डिजिट का Number या 16 डिजिट का वर्चुअल ID या 28 डिजिट का Aadhar Enrollment ID (EID) डालें |
  • अब आप Security Code भरें और OTP के लिए Send OTP पर Click करें |
  • इसके बाद Registar Mobile पर मिला OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें |
  • अब आपको Aadhaar PVC Card का एक Preview आपके सामने दिखेगा |
  • इसके बाद आप निचे दिए गए Payment पेज पर चले जाएँगे, यहाँ आपको 50 रुपया की फीस जमा करनी होगी |
  • Payment पूरा करने के बाद आपके New Aadhaar PVC Card का Order Process पूरा हो जाएगा |

पूरा Process हो जाने के बाद UIDAI पांच दिनों के अन्दर Aadhaar Print करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा | इसके बाद डाक विभाग Speed Post के जरिए उसे आपके घर तक पंहुचा देगा | इसके अलावा आप निचे दिए गए Link के जरिए सीधे आप Online Order कर सकते हैं 

https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint