|| pm kisan samman nidhee correction online, pm kisan samman nidhee yojana, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in , status check, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अप्लाई कैसे करें ||
पीएम किसान सम्मान निधि सुधार ऑनलाइन फॉर्म (PM KISAN SAMMAN NIDHEE CORRECTION ONLINE FORM) 2023
अगर आप लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के अंतर्गत एक पात्र लाभार्थी है और आप लोग इस योजना में कोइ संशोधन करना चाहते हैं, संसोधन इस लिए दिया गया कोइ की किसी के बैंक account नंबर गलत है तो कोइ इसे बदलना चाहते है आदि बातो को ध्यान में रखते हुए इस PM KISAN PORTAL पर आप request दर्ज कर सकते हैं और अपनी जानकारी को सही कर pm kisan samman nidhee yojana का लाभ उठा सकते हैं |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इसे कैसे संबोधन करे आदि बताने से पहले हम पीएम किसान के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN SAMMAN NIDHEE SCHEME) 2023
PM KISAN SAMMAN NIDHEE YOJANA की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा देश में जितने किसान है सब किसान इस योजना के लिए पात्र हैं, pm kisan yojana के तहत प्रत्येक किसान को सालाना 6000 हजार और की रकम आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता हैं , यह रकम किसानों को dbt के माध्यम से भेजा जाता हैं यह रकम तीन बराबर किस्तों में यानी 2000 – 2000 की तीन किस्त 1 वर्ष जमा किया जाता हैं |
PM-Kisan के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
- टोल फ्री नंबर: 18001155266
- हेल्पलाइन नंबर: 155261
- लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
- नई हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606
- एक और हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
- E-Mail ID: pmkisan-ict@gov.in
6000 का किसान कहाँ कर सकता हैं इस्तेमाल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो किसानो को 6000 की रकम किसानो को दिया जाता हैं किसान उस रकम को अपने खेती में लगा सकता हैं जैसे खेत के लिए खाद ,बीज इत्यादी में और किसानो को सेठ साहूकार से कर्ज लेने की भी आवश्यकता नहीं हैं |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य
- देश के जितने भी किसान हैं सब किसान को pm kisan yojana के लिए पात्र माना गया हैं |
- देश के किसानो को 6000 की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दिया जाना |
- इस योजना के लाभ उठाकर सरकार चाहते हैं कही न कही किसानो के कर्ज को कम करना ताकि किसान आत्मनिर्भर बनेंगे |
- इसके बाद जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ ले रहे वह pm किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी योग्य हैं
- अगर किसान pm किसान क्रेडिट कार्ड के लिए apply करते हैं तो उन्हें तीन लाख तक का लोन भी मिल सकता हैं |
इसे भी पढ़े :- csc digital seva portal
PM KISAN YOJANA KE लाभ
- देश में जितने भी किसान हैं उन सभी किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रही है |
- Pm kisan yojana में जितने भी किसान registar है उन सभी किसानो को सालाना छह हजार की सालाना रकम उनके बैंक account में भेज दिया जाता हैं |
- किसान के जब खेती के समय आता है तो उन्हें कही रकम के लिए जाना नहीं परता हैं उन्हें समय पर उनके बैंक account में मिल जाता हैं जिससे वह अपने खेती के लिए अच्छे बीज और उर्वरक खरीद पाते हैं
- Pm kisan yojana वर्तमान में भी शुरू हैं इस योजना में देश के जितने भी किसान हैं वह सब किसान इस योजना में apply कर सकते हैं |
- चुकी यह योजना केंद्र सरकार की हैं अतः इस योजना के राशी को बढ़ाने के सबंध में अभी बात चल रही हैं देखते हैं आगे क्या होता हैं
PM KISAN SAMMAN NIDHEE SCHEME HIGHLIGHTS
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना |
स्टार्ट किया गया हैं | सेंट्रल सरकार के माध्यम से |
कौन ले सकता है यह लाभ | भारत देश के हर किसान |
यह योजना क्यों लाया गया हैं | किसानों को किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप में दिक्कत न हो यानी रूपये की जरुरत |
इस योजना से क्या लाभ हैं | इस योजना से यह लाभ हैं की प्रत्येक किसान को छह हजार रूपये मिलेगा सालाना |
आवेदन इस योजना में कैसे किया जाता हैं | next आवेदन online और ऑफलाइन दोनों माध्यम से |
आवेदन किसके माध्यम से किया जा सकता हैं | Pmkisan.gov.in पर जाकर के खुद से या नजदीकी csc के माध्यम से आप आवेदन online कर सकते है यदि आप को ऑफलाइन करना हैं तो आप को किसान सलाहकार से मिलना होगा |
PM KISAN SAMMAN NIDHEE CORECTION ONLINE
हमने आप को पहले ही बता दिए थे की pmkisan.gov.in यानि pm kisan portal पर एक नया विकल्प आ गया है जिसके माध्यम से जिस
किसान को pm सम्मान निधि मिल रहा हैं या मिलने वाले हैं यदि उसके आवेदन में किसी भी प्रकार से सुधार करना चाहते हैं या बदलना चाहते
हैं तो उसके लिए यह अच्छा समय हैं
Pm किसान application में online क्या – क्या सुधार किया जा सकता हैं ?
यदि आप लोग pm किसान में कोइ भी सुधार करना या सुधार के लिए शिकायत करना चाहते हैं तो आप लोग निम्नलिखित समस्या को online सुधारा सा सकता हैं
- Installment not received
- Account Number is not correct
- Online application is pending for approval
- Transaction Failed
- Problem in Adhar Correction
- Correct Gender is not Showing
नोट :- ऊपर लिखित समस्या के सुधार हेतु अब आप online pm kisan portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें इस option का प्रयोग कर आप केवल pm किसान अधिकारी को यह बता रहे है की आप pm किसान के तहत आपने इस समस्या या इस गलती की सुधार करना चाहते हैं न की सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं |
PM KISAN SAMMAN NIDHEE योजना में किस option का प्रयोग कर क्या सुधारा जा सकता हैं |
- ACCOUNT NUMBER IS NOT CORRECT
अगर आप लोग pm किसान योजना में अपने बैंक account को सुधार करना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं तो आप को इस account number is not correct के option का प्रयोग करना होगा
-
ONLINE APPLICATION IS PENDING FOR APPROVAL
यदि आप pm kisan registration किया था और अभी तक आप का application approval नहीं हुआ है तो आप इस स्थिति में online application is pending for approval के option का प्रयोग कर सकते हैं और उस से जूरी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit कर सकते हैं
-
INSTALLMENT NOT RECEIVED
अगर आप लोग pm किसान yojana में apply किये थे लेकिन अभी तक एक भी क़िस्त नहीं आया हैं तो आप इस option का प्रयोग Installment Not Received का प्रयोग कर के apna जानकारी दर्ज कर आवेदन कर सकते हैं |
नोट :- जब आप इस के वेबसाइट पर जाएगें तो आप को वहां पर बहुत सारे option मिलेगा आप को अपने आवश्यकता के प्रयोग कर सकते हैं इसके वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
हम ऐसे ही समय – समय पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सारी नई और पुरानी योजना का जानकारी अपने वेबसाइट sureshdigitalseva.com के माध्यम से देते रहते हैं |