Sandes App Kaise Download Kare 2023 | WhatsApp Alternate App | Indian App

हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को Sandes App Kaise Download Kare के बारें में सभी जानकारी देने वाले हैं साथ ही साथ यह भी बताने वाले हैं की यह एप्प क्या हैं, तो चलिए शुरू करते हैं-

सन्देश एप्प कैसे डाउनलोड करें (Sandes App Kaise Download Kare) 2023

वर्तमान में आप इसे गूगल प्ले स्टोर से और IOS से भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं लेकिन आप इसे इस एप्प के ऑफिसियल वेबसाइट GIMS पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं

आप एंड्राइड फ़ोन 5.0 या इस से ऊपर वाला होना चाहिए और IOS 12 या इस से ऊपर वाले फ़ोन रहना चाहिए तभी आप इस एप्प को प्रयोग कर सकते हैं

जैसे ही गूगल प्ले स्टोर और IOS पर उपलब्ध होगा मैं यहाँ पर अपडेट कर देंगें

Sandesh, Sandes App को किसने बनाया हैं?

  • सन्देश एप्प को हमारे देश के राष्ट्रीय एप्प बनाने बाले संस्था- NIC (National Informatics Center) ने बनाया हैं

ये भी पढ़े:- दैनिक जागरण कैसे डाउनलोड करें

सन्देश एप्प क्या हैं ( What is Sandes App)

यह भारत सरकार द्वारा विकशित किया गया एप्प हैं इस लिए यह पूरी तरह सुरक्षित हैं, यह WhatsApp के अल्टरनेटिव के तौर पर प्रयोग किया जाता हैं

आप जो सुविधा WhatsApp में पाते हैं वे सभी सुविधा आप इस एप्प में पा सकते हैं, यह एप्प सभी सरकारी कर्मचारि यूज करते हैं

कुछ दिन से WhatsApp के नई निति के चलते सभी परेशान हैं, इसके अल्टरनेटिव सभी खोज रहे थे इसी समय यह सन्देश एप्प आया हैं जिसका सभी डाटा भारत में रहता हैं

सन्देश एप्प में कैसे लॉग इन करें (How to log in to the Sandes app)

इस एप्प को लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें-

  • सब से पहले आप इसे डाउनलोड करें
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाले
  • आप के पास 6 अंको का एक OTP जाएगा जिसे आप इस एप्प में डाले और उसके बाद सभी डिटेल्स भर कर लॉग इन हो जाए

सुरेश डिजिटल सेवा टेलीग्राफ पर भी उपलब्ध हैं | यहाँ क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं |