हेल्लों दोस्तों नमस्कार, यहाँ पर हम आप को CSC Ayushman Bharat DM से जुरे सारी जानकारी देने वाले हैं, इस लिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े ताकि सभी जानकारी आप को मिल सके उदाहरण के रूप जैसे सभी हॉस्पिटल का लिस्ट आदि-
Let us register all eligible families pic.twitter.com/HydpyADbAb
— dinesh tyagi (@dintya15) December 27, 2020
J&K citizen getting Ayushman Bharat scheme benefits- CSC helping them in registration pic.twitter.com/zuWldGxw82
— dinesh tyagi (@dintya15) December 6, 2020
क्या है सीएससी आयुष्मान भारत डीएम (What is CSC Ayushman Bharat DM?) 2023
यह आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को इलाज कराने में मदद करता हैं, इसके लिए भारत सरकार ने प्रति परिवार 5 लाख तक इलाज कराने का सुविधा फ्री में प्रदान किया जाता हैं, यह इलाज भारत देश के अन्दर जितने प्रमाणित हॉस्पिटल हैं सभी में फ्री में इलाज किया जाता हैं, इसके लिए मरीज से एक भी रुपया नहीं लिया जा सकता हैं यदि कोइ हॉस्पिटल पैसा लेता हैं तो उन पर क़ानूनी करवाई किया जाएगा.
Ayushman Bharat Hospital List Batay
इसका लिस्ट देखने के लिए आप को इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
कितना रूपये तक इलाज फ्री में होता हैं?
5 लाख तक का इलाज फ्री में होता हैं.
अस्पतालों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
हेल्पलाइन नंबर हैं:- 104/14555
इस योजना का ई-कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगता हैं?
ई-कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र और राशन कार्ड लेकर अपने नजदीकी सर्विस सेंटर(CSC ) पर जाए
पात्र लाभार्थी कहाँ इलाज करवा सकते हैं?
पात्र लाभार्थी देशभर में किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में मुफ्त (फ्री) में इलाज करवा सकते हैं|
इलाज में क्या – क्या सुविधा उपलब्ध हैं?
इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पूर्व तक की जांच और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का चेक – अप और दवाई शामिल हैं.
क्या पूर्व से मौजूद बीमारी भी शामिल हैं?
इस योजना में पूर्व से मौजूद बीमारी भी पहले दिन से ही शामिल हैं, साथ ही इलाज से सम्बंधित सभी सेवाएँ जैसे:- जांच, दवाई, परामर्श, बेड का शुल्क, भोजन, ओटी, आईसीयू, सर्जरी आदि नि:शुल्क ( फ्री ) हैं.
How to CSC login?
CSC लॉग इन करने के लिए आप के पास CSC ID और पासवर्ड होना चाहिए यदि आप के पास ये हैं तो यहाँ क्लिक करें
CSC Ayushman Bharat DM (pmjay CSC kya hai?)
PMJAY इसका पूरा नाम होता हैं प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना, इस कार्ड के द्वारा 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवाया जाता हैं, यह कार्ड CSC के द्वारा बनाया जाता हैं.
pmjay csc registration kaise kare?
इसका रजिस्ट्रेशन आप खुद कर सकते हैं इसके लिए आप अपने Digital Seva Portal में लॉग इन होने के बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
pmjay.csccloud.in login kya है?
यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में लॉग इन करने का वेबसाइट यूआरएल हैं.
ayushman bharat name correction kaise kare?
इस कार्ड में नाम को सुधारने के लिए आप इस के जिला लेवल हॉस्पिटल में सा सकते हैं, आप CSC यानि कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना नाम सुधार नहीं सकते हैं, यह सुविधा अभी CSC में नहीं हैं.
pmjay card download kaise kare?
यह कार्ड सभी लोग खुद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं यह कार्ड डाउनलोड सिर्फ CSC VLE या PMJAY प्रमाणित हॉस्पिटल के पास यह सुविधा अभी हैं.
इसे भी पढ़े:-