हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को UP Ration Card Apply के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े,
What is up ration card apply? 2024
राशन कार्ड भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा सभी नागरिकों को सही तरह से उनके घर तक राशन मिल जाए इसके लिए राशन कार्ड बनाया गया हैं.
राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता हैं और उसके निचे परिवार के सभी सदस्यों का नाम रहता हैं.
भारत देश में बहुत राज्य हैं उस में से एक राज्य हैं उत्तर प्रदेश वहां पर राशन कार्ड कैसे बनाया जाता हैं मैं उसी के बारें में आप को बताने वाले हैं.
Digital UDID Card- http://sureshdigitalseva.com/digital-udid-card/
up ration card list 2024
यदि आप उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
What is Ration Card New Rule 2024?
अब कोइ भी यदि वह अपना राशन कार्ड आवेदन करते हैं तो उसे अपने नाम से एक आय प्रमाण पत्र बनाना होगा तभी वह न्यू राशन कार्ड का आवेदन दे सकते हैं.
राशन बनाने में क्या – क्या दस्तावेज़ लगता हैं?
नया राशन कार्ड बनाने में निम्नलिखित दस्तावेज़ लगता हैं-
- जो आवेदक आवेदन देगा उनका एक छोटा फोटो
- राशन कार्ड में जो – जो सदस्य जुरेगा उनका आधार कार्ड का कॉपी
- आवेदक का बैंक पासबुक का कॉपी
- जो परिवार गरीबी रेखा से निचे हैं उनका प्रमाण पत्र यह सभी राज्यों में लागु नहीं हैं
नया राशन कार्ड कैसे बनवाये?
यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेण्टर(CSC) पर जाकर के अपना नया राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
यदि आप जिस राज्य में रहते हैं और आप के राज्य में ऑनलाइन आवेदन का व्यवस्था नहीं हैं तो आप अपने ब्लाक या अनुमंडल ऑफिस में जाकर के आवेदन दे सकते हैं.
कौन – कौन व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं?
निम्नलिखित व्यक्ति अपात्र हैं-
- जो आवेदन दे रहा हैं उसके परिवार में कोइ भी सदस्य आयकर दाता हैं.
- यदि आवेदक के पास चार पहिया वाहन हो
- यदि आवेदक के घर में A/C लगा हो