How to Kanya Vivah Anudan Online 2024 | With Full Best information in Hindi

|| Kanya Vivah Anudan Online, मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान 2024, apply online Madhya Pradesh

kanya vivah yojna, online mukhyamantri kanya vivah online MP 2024, MP Marriage

registration portal ||

Contents

Kanya Vivah Anudan Online 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप सब के लिए यह जानकारी बहुत ही अच्छा

हैं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Mukhyamantri kanya vivah anudan online की शुरुआत किया गया हैं यह

योजना उन गरीबी परिवार के लिए हैं जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हों वैसे परिवार के बेटी के शादी का खर्च

सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो के लिए शुरू किया गया हैं 

How to Kanya Vivah Anudan Online 2024

Madhya Pradesh Kanya vivah anudan online 2024 के अंतर्गत Madhya Pradesh सरकार के द्वारा राज्य

के सभी गरीब ,निर्धन परिवार और जरूतमंद परिवार के बेटी, विधवा सहायता शादी के समय राज्य सरकार के द्वारा

51000 रुपया की आर्थिक सहायता इन लोगो को प्रदान की जाएगी साथ ही साथ Madhya Pradesh Kanya Vivah

Anudan Online के तहत सामूहिक विवाह करने पर विवाह का खर्च राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा |

                                   इसे भी पढ़े :- Kisan Tractor Yojna                                      

KANYA VIVAH ANUDAN ONLINE MP 2024

मध्य प्रदेश के सरकार के द्वारा kanya vivah anudan online का लाभ उस बालिकाओ की दिया जाएगा जिनकी

उम्र शादी के समय कम से कम 18 वर्ष हो और गर्ल का शादी जिस लड़का से हो रहा हैं उनका उम्र कम से कम 21 वर्ष

हो यदि लड़का या लड़की किसी का भी उम्र यदि कम हो तो उन्हें kanya vivah anudan online का लाभ नहीं

दिया जाएगा और उस पर क़ानूनी कार वाय भी किया जा सकता हैं सरकार के नियम के अनुसार शादी के समय

बालिका का उम्र 18 साल कम से कम होना चाहिए और बालक का उम्र 21 वर्ष कम से कम होना चाहिए |

Kanya vivah yojana mp 2021 को प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी बालिकाओ का नाम Samagra portal

पर ragistar होना चाहिए और इस योजना का लाभ राज्य के जरुरत मंद गरीब परिवार के महिलाओ को मिलना चाहिए 

                                                                     इसे भी पढ़े :- विधवा पेंशन योजना

MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH ONLINE 2024

Mukhayamantri Kanya vivah anudan online को लाभ लेने के लिए लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत

आवेदन करना होगा, kanya vivah anudan online के लिए online और ऑफ लाइन दिनों माध्यम से किया जा

सकता हैं परन्तु इस योजना के तहत लाभार्थी को 51000 का लाभ सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता हैं इस लिए

लाभार्थी का नाम से बैंक में एक khata होना चाहिए और वह बैंक account आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए चूँकि

यह dbt के माध्यम से भेजा जाता हैं इस लिए बैंक के साथ आधार कार्ड जुड़ना अति आवश्यक हैं |

                                               इसे भी पढ़े:- CSC 3.0

MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH ANUDAN ONLINE HIGHLIGHTS

योजना का नाम  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 
शुरू किया गया  मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा 
योजना चालू किया गया  2016 से 
लाभार्थी  मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्ल and विधवा महिलाए etc 
स्टेट  केवल मध्य प्रदेश में लागू हैं 
लाभ  विवाह हेतु 51000 की आर्थिक सहायता 
उद्देश्य  एक ऐसे अक्षम लोगों की सहायता करना जो आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं है की बेटी की शादी खुद कर सके 
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अनुदान योजना के मुख्य उद्देश्य 

हम सभी जानते हैं की हमारे देश के ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जिनका आमदनी बहुत ही कम हैं जिसके करना वह अपने

बेटी को अच्छे से शादी नहीं कर पाते हैं इस लिए इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी गरीब परिवार के

बेटी को शादी में आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए mukhayamantri kanya vivah yojana का शुरुआत किया

गया हैं इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 51000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं इस सहायता

को प्राप्त कर गरीब परिवार अपने बेटी को अच्छे से शादी कर सके 

MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH YOJNA के द्वारा सरकार द्वारा दिया जाने वाले राशी 

  • नया शादी होने पर खुशहाल जीवन के लिए प्रत्येक परिवार को 43000 रुपया दिया जाता हैं अनुदान के रूप में 
  • बेटी के शादी होने में जो सामग्री में खर्च होता है उन सभी खर्च का जिमा राज्य सरकार के द्वारा 5000 दिया जाता हैं 
  • यदि शादी सामूहिक रूप से किया जाता हैं तो जो संस्था शादी करवाते हैं उन संस्था को प्रत्येक बालिका के अनुसार 3000 रुपया दिया जाता हैं 
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा एक कन्या पर 51000 रुपया का धनराशी दिया जाता हैं 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के होने वाले लाभ 

  • इस योजना का काश बात यह है की इसके माध्यम से गरीब परिवार के बालिका का विवाह हो जाता है चाहें कितना ही कमजोर परिवार क्यों न हो 
  • यह योजना गरीबी रेखा के निचे रहने वाले परिबार को ही दिया जाता हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बेटी का शादी बरे ही धूम धाम से कर पाते हैं 
  • BPL परिवार के बेटियों की शादी में 5000 की राशी एकमुश्त चेक के रूप में या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में दिया जाता हैं 
  • Mukhyamantri kanya vivah yojana के अधीन वही लाभार्थी हो सकते हैं जो मध्य प्रदेश के राज्य के गरीब परिवार, निर्धन, जरूरतमंद परिवार की बेटियों, विधवा महिलाओ और तलाकशुदा महिलाओ हो उन्हें सरकार द्वारा 51000 की आर्थिक सहायता दिया जाता हैं 
  • Kanya vivah anudan online के तहत दिए जाने वाले राशी लाभार्थी के सीधे उनके बैंक account में भेज दिया जाता हैं यह राशी dbt के माध्यम से भेजा जाता हैं dbt का लाभ उठाने के लिए बैंक आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 
  • यह yojana ऐसे गरीब परिवार को लाभ पहुचाने के लिए शुरू किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो और अपने बेटी की शादी अच्छे नहीं कर सके 

MUKHAYAMANTRI KANYA VIVAH ANUDAN ONLINE ELIGIBILITY

 अगर आप लोग मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान online का लाभ लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित पात्रता को पूरा

करते हो –

  • जो आवेदन करेगा वह मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए 
  • कन्या विवाह अनुदान online का लाभ लेने के लिए आवेदिका का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और लड़का का उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए 
  • इस योजना में जो आवेदन करेगा वह जो आर्थिक रूप से इतनी कम जोर हो जो खुद के दम पर अपने बेटी की शादी नहीं कर पाए और जिन महिलाओ का कानूनी रूप से तलाक हो चूका हो वह भी इस योजना के पात्र हैं 
  • Kanyavivah anudan online का लाभ लेने के लिए बालिका नाम समर्ग portal पर ragistar होनी चाहिए 
  • जो आवेदन करेगा उनका माता पिता गरीबी रेखा से निचे के होने चाहिए 

MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH ANUDAN ONLINE REQUIRED DOCUMENT

मध्यप्रदेश कन्या शादी योजना में जो दस्तावेज लगेगा वह निम्नलिखित हैं :-

  • मोबाइल नंबर 
  • आधार कार्ड वोटर id कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र समर्ग id संख्या 
  • बीपीएल राशन कार्ड 
  • बालिका का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • स्थापना पत्र 
  • नाम और पता की साधारण जानकारी 

ध्यान दे :- ऐसे ही हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पुराणी और नई योजनाओ का जानकारी हम अपनी

वेबसाइट sureshdigitalseva.com के माध्यम से देते रहते हैं 

अगर आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आये टी लाइक और शेयर जरुर करें 

इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद 

error: Content is protected !!