Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode | Aadhar card me mobile no link kaise kare 2025
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode | Aadhar card me mobile no link kaise kare 2025
दोस्तों, यदि आप चाहते हैं आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करना बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही, तो यह परेशानी आपका सॉल्व हो चुका है। आधार कार्ड के द्वारा यह सर्विज जो है ला दी गई है कि आप अपने मोबाइल फोन के मदद से ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते हैं। लिंक करने के लिए ₹75 का शुल्क देने होते हैं और यह प्रक्रिया आपकी जो है 7 दिनों के अंदर में ही पूरी करा दी जाती है।
तो इस आर्टिकल को ध्यानपूक पढ़िए सारा प्रोसेस बताऊंगा कि कैसे आधार कार्ड में आप खुद से अपना मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं, लिंक कर कते हैं। साथ में कैसे इसका पेमेंट करना होता है। सभी चीजें इस आर्टिकल में बताई जाएगी। आर्टिकल को ध्यानपूक पढ़िए । पसंद आए तो इसे दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिएगा।
ऐसे लगातार अपडेट के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिएगा ताकि आगे भी इस प्रकार की जो भी अपडेट होगा ना आपको मिलता रहेगा।
फिलहाल मोबाइल के स्क्रीन पर चलकर सारी प्रोसेस दिखाते हैं। सबसे पहला काम करें अपने मोबाइल में जो Play Store है ना इसको ओपन करें और यह एप्लीकेशन आधार नाम से आप लिखेंगे तो यह एप्लीकेशन आएगा। इसको आपको इंस्टॉल करना है। अगर पहले से अगर आपके फोन में इंस्टॉल है तो मैं कहूंगा कि इसको आप अपडेट जरूर कर लीजिएगा
ताकि जो यह नई फीचर्स दी गई है ना उस फीचर्स का बेनिफिट आप ले सके और वह बेनिफिट आपको देखने को मिले आपके ऐप में क्योंकि बहुत सारे लोगों में नहीं मिलता है। अब जैसे ही इंस्टॉल हुआ अब यहां पर ओपन का आइकॉन बन गया। आप ओपन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। ओपन करेंगे तो फिर यह परमिशन मांगेगा। आपको इसको अलाऊ कर देना है। मैं यहां से जो है सारा परमिशन अलाऊ करता हूं।
अब यहां पर कुछ फीचर्स बताएगा। एक ऑप्शन मिलेगा आई एम रेडी विथ माय आधार। आधार कार्ड है तो आप अपना फर्स्ट ऑप्शन को चुनकर आधार नंबर जो है उसको यहां पर आप फिल करेंगे और आधार नंबर जैसे ही फिल करेंगे तो नीचे में एक ऑप्शन देखिए आपको मिलता है कंटिन्यू का जिस पर आपको क्लिक करना है।
फिर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर कर प्रोसीड करेंगे। फिर आपका जो भी सिम लगा है उसे एसएमएस सेंड करना है। जैसे ही एसएमएस सेंड करेंगे इस दोनों स्टेप जो है आपका वेरीफाई होगा। अब जैसे ही वेरीफाई होता है मैं थोड़ा सा जो है वेट कर लेता हूं। इन दोनों स्टेप को वेरीफाई होने देता हूं। वेरीफाई होने के बाद कंटिन्यू टू फेस ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करेंगे। अब आपको अपना फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा।
तो पूछेगा कि आप रजिस्टर नंबर से करना चाहते हैं या जो नंबर से भी किए उससे ही करना चाहते हैं। उसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिलता है। आप इस पर क्लिक करेंगे जिसमें आपको बताया गया है कि लाइटिंग ऑन कर लेना है। चश्मा हटा देना है और जब जैसे ही आप फोटो कैप्चर करने आते हैं ना तो इस बीच में आपको अपना फेस रखना है और आंख को ब्लिंक करना है यानी बंद कर कर खोलना है।
जैसे आप इतना करेंगे ना तो आपका जो फेस ऑथेंटिकेशन है यह होता है। अब देखिए फेस ऑथेंटिकेशन मेरा सक्सेसफुल हो गया। अब थोड़ा सा वेट करेंगे। इस प्रकार प्रोसीड का ऑप्शन आएगा। प्रोसीड करेंगे। यहां पर छह डिजिट का कोई भी एक पिन बनाना है। जैसे एटीएम का हम लोग पिन बनाते हैं ना इस अकॉर्डिंग पिन बनाएंगे।
अब देखिए ये एप्लीकेशन में आप लॉगिन हो गए। अब सिंपली यहां से इसको क्या कर सकते हैं ना नीचे से जहां पर अह रिसेंट ट्रांजैक्शन लिखा है ना इसको स्क्रॉल कर कर ऊपर आएंगे तो सर्विस वाले में माय आधार अपडेट का ऑप्शन मिल रहा है।
उस पर आने के बाद यहां पर मोबाइल नंबर अपडेट पर आएंगे तो बता रहा है कि 30 दिनों का टाइम लग सकता है। ₹75 पेमेंट करने होंगे। सारी चीज करना है तो आपको प्रोसीड करना है। अब आपके जो पहले से नंबर लिंक है आधार से उस पर एक ओटीपी भेजा गया होगा।
उस ओटीपी को यहां पर फिल करेंगे क्योंकि पुराना नंबर आपके पास होना चाहिए। आधार में अगर मोबाइल नंबर आप लिंक करना चाहते हैं तो यह आपको ध्यान रखना है। उसके बाद यहां पर सबमिट करना है। फिर बोलता है कि जो भी नंबर आप लिंक करना चाहते हैं अपना नया नंबर यहां पर आप दर्ज करें। अब नया नंबर जैसे ही आप दर्ज करेंगे उसके बाद सेंड ओटीपी पे क्लिक करेंगे।
आपके नए नंबर पर ओटीपी जाएगा। उस ओटीपी को यहां पर आपको फिल कर देना है और वेरीफाई वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार आपका जो नया नंबर है वह भी वेरीफाई हो चुका है। फेस ऑथेंटिकेशन का जो ऑप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है। फेस ऑथेंटिकेशन आपको पूरा करना होगा। अब जैसे ही फेस ऑथेंटिकेशन पर आप क्लिक करते हैं तो आपको अगर यह कंडीशन आएगा।
आप चेक बॉक्स पे टिक कर कर प्रोसीड करेंगे। इस बीच में फेस रखना है। आंख को बंद कर कर खोलना है। इस प्रकार देखेंगे ना आपका फेस ऑथेंटिकेशन सक्सेसफुल हो गया। अब यहां पर जो है पेमेंट करना होगा जो कि ₹75 का है। आपको पे वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे रीडायरेक्ट करेगा आपके फोन में अगर कोई यूपीआई चल रहा है तो उस पर या आप अदर माध्यम से भी अपना पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करेंगे। चलिए हम पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करते हैं। थोड़ा सा आपको वेट करना है। इस प्रकार जो है मैसेज भी आएगा कि आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो चुका है।
अब पेमेंट सक्सेस होने के बाद यह ऑटोमेटिक जो है इस प्रकार रीडायरेक्ट करेगा आगे और बताएगा भी कि आपका पेमेंट जो है सक्सेसफुल हो चुका है।
इसके बाद आपको क्या है ना कि एक स्लिप मिलता है। आप वेट करेंगे तो बताएगा मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपका जो रिक्वेस्ट है सबमिट हो गया है। अब डाउनलोड एकनॉलेजमेंट पे क्लिक कर कर इसका जो प्रिंट आउट है आप ले लेंगे। इसके बाद क्या है ना कि 7 दिनों के अंदर में ही आपकी मोबाइल नंबर अपडेट हो जाती है।
वैसे मैक्सिमम 30 दिनों का यह लोग समय लेते हैं। तो आपको इस क्रम में आपको वेट करना है और ऑटोमेटिक आपका जो नंबर है अपडेट हो जाएगा।
यह ध्यान रखिएगा। दोस्तों, अभी आपने देखा मैंने आपको सारी प्रोसेस बताया कि कैसे आप सभी को अपने आधार कार्ड में अपना जो मोबाइल नंबर है उसको लिंक करना है। उम्मीद करता हूं आपने पूरी जानकारी समझा होगा। तो आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिए। आर्टिकल को पढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
पिछला आर्टिकल- Bihar Citizen Service Portal
Other Newspaper’s
Dainik Jagran – Click Here
Dainik Bhaskar – Click Here
Hindustan Newspaper – Click Here
Prabhat Khabar Newspaper – Click Here
Maithil Punarjagran Prakash Newspaper – Click Here
Related Posts:
- SSC GD Online Form 2025 Kaise Bhare | How to fill…
- New Voter ID Card Apply Online With eSign 2025 |…
- How to Aadhar Card Download from UIDAI 2024 | With…
- Voter ID Card Correction Online 2025 | Voter Card Me…
- Aadhar Card New App 2025 | Aadhar Update Online |…
- How to Online ofss Bihar 2025 | With Full Best…
