WhatsApp se Payment Kaise Kare, Best Features in WhatsApp, WhatsApp Payment kya hai ?

प्रिय दोस्तों अब आप सब WhatsApp से कीजिए Payment, यह कैसे किया जाता है, हम इसे स्टेप by स्टेप आप को बताने जा रहे हैं इस लिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े तभी आप जान पायेगें की कैसे पेमेंट किया जाता हैं 

व्हाट्सएप से पेमेंट करे क्या है? (WhatsApp se Payment kare kya hai?) 2023

अब WhatsApp से Massege और Call के बाद अब पैसे भेजने की भी सुविधा उपलब्ध हो गया हैं. WhatsApp Payment Sevice को Multy-Bank Model में एकीकृत Payment इंटरफ़ेस(UPI) पर जाने के लिए Indian National Payment निगम (NPCI) की मंजूरी मिल गई हैं. इसी के साथ हे UPI के तहत प्रक्रिया में होने वाले लेनदेन की कुल संख्या के 30% की सीमा सभी तीसरे पक्ष वाले App सेवा प्रदाता (TPAPS) पर 1 January 2021 से लागू होगी. अभी तक सिर्फ Payment की यह सुविधा Paytm, Google Pay और Phone pe पर उपलब्ध थी.

WhatsApp se Payment में खाश बात क्या हैं 

  • इस में खाश बात यह हैं की दुसरे UPI Payment के जैसे एक दिन में एक लाख तक ही किसी को पैसे भेज सकते हैं, यह इस लिए किया गया हैं ताकि ऑनलाइन क्राइम को रोका जा सके

                                                                 इसे भी पढ़े:- LIC Micro Product

आप निचे दिए गए विडियो को देख कर के इसके बारें में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

Best Features in WhatsApp

  • WhatsApp Pay
  • Dark Mode
  • Group Video-Calling
  • Disappearing Messages
  • Mute Always
  • Customizable Wallpapers
  • WhatsApp Advanced Search
  • WhatsApp Stickers
  • WhatsApp QR Code

How to WhatsApp se Payment kare ?

  • अपना WhatsApp खोले और ऊपर की तरफ दिख रहे 3 बिन्दुओ पर Click करें.
  • बाकी विकल्पों के साथ ही इसमें Payment का विकल्प भी दिखेगा.
  • इसी विकल्प पर click करें.
  • इस विकल्प पर Click करने के बाद Payment के तरीके को जोरने का विकल्प आएगा.
  • अब कई Bank की सूची खुल जाएगी, उस Bank को चुनें, जिससे आपका UPI Account संबध्द हो, Mobile Number Bank में Registar होना चाहिए.
  • कुछ देर में आपका Account WhatsApp से जुर जाएगा.

How to Send Money to any Bank ?

  • सबसे पहले आप New Payment विकल्प में जाएं.
  • जिसको पैसा भेजना हैं, उसका नाम चुनें.
  • अगर किसी दुसरे व्यक्ति के पास पहले से WhatsApp पर Payment का विकल्प है तो सीधे ही पैसा भेजा जा सकता हैं.
  • अगर यदि दुसरे व्यक्ति ने WhatsApp पर Payment की सुविधा नहीं ले रखा हैं तो सीधे उनके UPI Account के जरिए भी पैसा भेजा जा सकता हैं.
  • WhatsApp Payment प्रक्रिया को पूरा करने के लिए UPI PIN भरने की जरुरत होगी.
  • पैसा भेजे जाने के बाद Massege मिल जाता हैं.

वाट्सएप नया फीचर 2021 क्या हैं (what are whatsapp new feature 2021)

वाट्सएप नया फीचर निम्नलिखित हैं-

  • यह फीचर वाट्सएप बिज़नेस यूजर्स के लिए हैं
  • बिज़नेस यूजर्स आसानी से स्टिकर्स को सर्च कर सकते हैं
  • यह फीचर एंड्राइड 2.21.12.1 वर्जन पर चलेगा

Who is First Country of Start WhatsApp Payment ?

ब्राजील ने June में शुरू की थी यह सेवा, इसी वर्ष June में ब्राजील यह सेवा शुरू करने वाला First Country बना, India में WhatsApp के 40 करोर से अधिक उपभोक्ता हैं.

Regards, Suresh Digital Seva