BPSC ADEO Recruitment 2025: सहायक जिला शिक्षा अधिकारी

BPSC ADEO Recruitment 2025: सहायक जिला शिक्षा अधिकारी

BPSC ADEO Recruitment 2025: सहायक जिला शिक्षा अधिकारी

ImportantDate
आवेदन शुरू होना 27 अगस्त 2025
आवेदन का अंतिम तारीख 26 सितम्बर 2025
एडमिट कार्ड आने का तारीख
रिजल्ट आने का तारीख

बिहार लोक सेवा आयोग
15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना-800001

विज्ञापन सं.-87/2025, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक जिला शिक्षा अधिकारी के कुल–935 (तीन सौ पैंतीस) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिकों से बिहित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत विज्ञापन आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है। इन रिक्त पदों को कोटिवार विवरणी निम्नवत् है:-

(अ)

क्र.सं.कोटिअनुमानित पदों की कुल संख्या35% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप उक्त श्रेणी में से महिलाओं के लिए अनुमानित पदों की कुल संख्या
1.अनारक्षित374131
2.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग9333
3.अनुसूचित जाति15053
4.अनुसूचित जनजाति1004
5.अत्यंत पिछड़ा वर्ग 16859
6.पिछड़ा वर्ग11239
7.पिछड़ा वर्ग की महिलाएं2800
कुल935319

(ब)
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प–2526, दिनांक–18.02.2016 के आलोक में राज्य के ऐसे स्वेच्छिक सैनिकों/स्वेच्छिक सैनिकों के आश्रितों हेतु आरक्षित श्रेणी के, के पूर्व सैनिक/मुक्ति सेनानी/उनकी पत्नी हेतु आरक्षित (2%) कुल पदों की संख्या – 19

(स)
सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या–962, दिनांक–22.01.2021 द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम–2016 के आलोक में दिव्यांगता से ग्रस्त उम्मीदवारों को क्षैतिज आरक्षण निम्नवत् देय होगा:-

(i) दृष्टि बाधित (VI) – 10
(ii) श्रवण बाधित (DD) – 09
(iii) लोकॉमोेटर (OH) – 09
(iv) मानसिक/बौद्धिक/बहुविकलांग (MD) – 09

नोट: अधियाचित विभाग द्वारा राज्य अभियोजन में रद्रोपण होने पर प्रकाशित रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

  1. वेतनमान: प्रारंभिक वेतन स्तर–5, मूल वेतन–29200/- एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले अन्य भत्ते एवं प्रोत्साहन के आलोक में परिवर्तनीय।
  2. शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उपाधि।
  3. उम्र सीमा: दिनांक 01.08.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)–37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)–40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)–42 वर्ष।

(द)
वित्त (गृह) एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या–2374, दिनांक–16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या–22218, दिनांक–12.12.2022 के आलोक में बिहार सरकार के नियमित एवं मान्यताप्राप्त नियोजन नियमावली के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु केवल बिहार सरकार के कार्यरत कर्मचारी/कर्मचारियों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मियों को ही अनुमति दी जाएगी। बिहार सरकार के सरकारी सेवकों को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।

बिहार सरकार के सरकारी सेवकों को सेवा में आने के पूर्व प्राप्त उनकी पूरी सेवा अवधि में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में सम्मिलित होने (परीक्षा में बैठने) की अधिकतम सीमा 05 (पाँच) अवसरों तक ही अनुमन्य होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प संख्या–962, दिनांक–22.01.2021 के आलोक में अधियाचित विभाग द्वारा रद्रोपण की गई रिक्तियों में क्षैतिज आरक्षण के आलोक में संबंधित आरक्षण प्रवृत्तियों को अधिसूचित किया जाएगा एवं नियोजन प्रक्रिया द्वारा नियोजित कुल पदों का अनुमन्य आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रमाण–पत्र आवेदन करने के अंतिम तिथि के पूर्व का हो।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन करने का लिंक
Notification यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें