50000 Vala Online 2025: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)

50000 Vala Online 2025: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)

50000 Vala Online 2025: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन के संबंध में

राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रु० 50,000/- (पचास हजार रुपये) मात्र दिये जाने हेतु पोर्टल:-https://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/MainDefault.aspx पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 05.09.2025 तक निर्धारित है। इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्त्त पूर्ण करती है:-

> (1) इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य की स्थायी निवासी छात्राओं को मिलेगा।

> (2) छात्राएँ उन्हीं कॉलेज/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण हों जो राज्य के अंगीभूत या मान्यता प्राप्त संबद्ध हों, तथा उत्तीर्णता की तिथि 01.04.2021 से 31.12.2024 के बीच हो।

> (3) लाभार्थी का बैंक खाता बिहार स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में होना चाहिए।

> (4) बैंक खाता आधार से DBT हेतु सीडेड होना अनिवार्य है। जिनका खाता सीडेड नहीं होगा, उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा।

> (5) आवेदन की अंतिम तिथि 05.09.2025 है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का अवसर नहीं दिया जाएगा।

> (6) विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट educationbihar.gov.in पर उपलब्ध है। तकनीकी सहायता हेतु 9534547098, 8986294256 पर संपर्क करें या mkuysnatakhelp@gmail.com पर मेल करें।

पिछला आर्टिकल पढने के लिए- यहाँ क्लिक करें