हेल्लों दोस्तों नमस्कार, यहाँ पर हम आज आपको CSC Digital Seva Cibil के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इस लिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े ताकि आप को सभी जानकारी मिल सके साथ ही साथ हम ये भी बताने वाले हैं की सिबिल स्कोर आखिर हो हैं क्या तो चलिए शुरू करते है-
सीएससी डिजिटल सेवा सिबिल (CSC Digital Seva Cibil) 2024
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE हैं या आम नागरिक तो आप अपने सिबिल स्कोर जान ले, क्योकिं इस गणतंत्र दिवस में CSC के द्वारा फ्री में चेक किया जा रहा हैं, बाद में यदि आप चेक करते हैं तो आप को जैदा पैसा लगेगा इस लिए आप इस अवसर को हाथ से जाने न दे इसका लाभ उठाए
सिबिल स्कोर क्या होता है (What is Cibil score)
दोस्तों इस स्कोर से यह बता चलता हैं की आप फाइनेंसियल यानि रुपया पैसा में लेन – देन साफ सुथरा रहते हैं, यानि आप पर किसी प्रकार का लोन या कर्ज नहीं हैं.
सिबिल स्कोर से क्या लाभ हैं (What are the benefits of CIBIL score)
इस स्कोर से निम्नलिखित लाभ होता हैं-
- आप को किसी भी बैंक से बहुत जल्दी लोन या खर्ज मिल जाता हैं
- आप को कभी भी को वाहन को जरुरत हो तो आप को लोन पर तुरंत मिल जाता हैं
- बैंक के लेन – देन में आप को कोइ दिकत नहीं होता हैं
- आप को बैंक से जल्दी क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज़ लगता हैं (What to check CIBIL score)
निम्नलिखित दस्तावेज़ लगता हैं-
- आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number)
- पेन कार्ड नंबर (PAN Card Number)
- आधार में ज़ुरा हुआ मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
- आवेदक का एड्रेस (Address)
- ईमेल आईडी (Email ID)
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें (How to check CIBIL score-CSC Digital Seva Cibil)
आप अपना सिबिल स्कोर खुद चेक कर सकते हैं या अपने आस पास के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जा कर के चेक करवा सकते हैं-
Other Links