हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को CSC icici Bank BC से जुरे सारी जानकारी देने वाला हूँ, इस लिए आप इसे पूरा पढ़े ताकि आप को सभी जानकारी मिल सके-
CSC icici Bank BC क्या हैं? 2024
यदि आप एक CSC VLE हैं तो आप के लिए यह जानकारी बहुत ही अच्छा हैं, क्योकिं यह आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा Authorize एक मिनी ब्रांच होता हैं, जिस में सभी प्रकार के बैंक का सुविधा उपलब्ध रहता हैं, यह विशेष कर गांव में खोला जाता हैं.
हाल ही में फिर से BC बनना शुरू हो गया हैं, यदि अभी तक आप आईसीआईसीआई बैंक का BC नहीं लिए हैं तो आप इसे ऑनलाइन फॉर्म भर के पास के ब्रांच में जमा कर दीजिए आप BC खाता एक सप्ताह के अन्दर खुल जाता हैं.
जल्दी कीजिए कही फिर न आप का खाता खुलने से बंचित रह जाए मैं आप को निचे लिंक देने वाला हूँ जिस पर आप क्लिक कर के इसे ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं, और फिर इसे पास के ब्रांच में जमा कर सकते हैं.
CSC icici Bank BC क्यों लाया गया हैं?
यह इस लिए लाया गया हैं ताकि गांव के सभी लोगों को बैंक का सभी सुविधा घर बैठे मिल सके और उन्हें शहर का चक्कर नहीं लगाना परे, ग्रामीण को निम्नलिखित सुविधा मिल सकता हैं-
- Balance Enquiry
- Cash Withdrawal
- Cash Deposit
- Money Transfer
- New Account Open
- FD Account
- RD Account
- Personal Loan
- Business Loan
- Bike Loan
- Car Loan. etc
How to Open CSC icici Bank BC Account?(BC खाता कैसे खोले)
जो CSC VLE ICICI बैंक का BC बनने में रूचि रखते हैं, वे निचे दिए गए लिंक से अपना BC खाता खोले और शाखा में EKYC फॉर्म जमा करें, यदि आप ekyc फॉर्म ब्रांच में जमा नहीं करते हैं तो आप का खाता नहीं खुल सकता हैं, इस फॉर्म को जरुर जमा करें
https://icici.figw.in/FiGateway/
ICICI Windows RD Service Download और Install करने का तरीका
पुराना मॉर्फो आरडी सर्विस अनइंस्टॉल करें,
2. सी ड्राइव से मॉर्फो का दोनो फाइल डिलीट करें
3. नीचे दिए गए लिंक से आरडी सर्विस डाउनलोड करें.
https://drive.google.com/file/d/1q_io-f1aTf04MOPbafcrysm_NoNHpLje/view?usp=sharing
अब डाउनलोड किया हुआ RD सर्विस अपने लैपटॉप पर रन कीजिये.
4 अब मोर्फो कनेक्ट करें.
5. मोजिला फायरफॉक्स के सेटिंग में जाकर block pop up window का चेक बॉक्स से टिक का साइन हटा दें।
6. अब मोज़िला में टाइप करें
https://127.0.0.1:11100/ और इंटर दबाएं
7. अब एडवांस में क्लिक करे तथा Accept the risk and continue पर क्लिक करें
8. मोज़िला में टाइप करें
https://icici.figw.in/FiGateway और इंटर दबाएं।
9. अपना सीएससी आईडी टाइप करें और ओ टी पी डालें
10. अपना आधार नंबर डालें और अपना अंगूठा लगाएं
धन्यवाद
CSC ICICI BANK BC फॉर्म कैसे भरें?
आप निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें-