आरटीपीएस ऑनलाइन कैसे करें | How to rtps online 2024 | How to Download RTPS

|| RTPS Online Bihar, rtps, Rtps online, jati online, rtps apply online, caste certificate bihar,

bihar rtps, आरटीपीएस बिहार, rtps online bihar ||

RTPS Bihar / आरटीपीएस ऑनलाइन बिहार : बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से बिहार के लोगों को सुविधा देने के लिए

SECOND RTPS ONLINE BIHAR PORTAL को शुरू किया गया हैं |

RTPS ONLINE BIHAR के तहत बिहार के 2024

पहले RTPS के के माध्यम से ही सभी प्रकार के जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन होता था, लेकिन अब आप को सर्विस ऑनलाइन के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र का आवेदन किया जाता हैं,

जिसका लिंक आप को मैं यहाँ पर दे रहा हूँ:- https://serviceonline.bihar.gov.in/ इस पर आप क्लिक कर के इसके होम पेज पर पहुच जाते हैं 

लोगों को घर बैठे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण

बनाने के लिए उसे online आवेदन दे सकते हैं | (RTPS Bihar portal citizen of Bihar can make their caste

certificate, residential certificate and also income certificate from RTPS ONLINE BIHAR PORTAL)

और आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को RTPS ONLINE BIHAR PORTAL के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय

प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है साथ ही साथ आप लोगों को online

आवेदन करने के प्रोसेस भी बताने वाले हूँ, बिहार के लोग चाहे देश के किसी भी कोने में क्यों न रहते हो 

Email ID पर सभी प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा?

सभी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें आप को सभी जानकारी मिल जायेगा की कैसे मिलेगा सभी प्रमाण पत्र 

आरटीपीएस ऑनलाइन बिहार पोर्टल की आवश्यकता क्यों परी 

हम सब जानते हैं की हम सब बहुत सारे सरकारी योजनाए का लाभ लेते है लगभग हर जगह जाती प्रमाण पत्र, आय

प्रमाण पत्र और अपने निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है चाहे सरकारी नौकरी हो या सरकारी योजना हर जगह

इस प्रमाण पत्र की जरुरत होते हैं 

आय, जाति, निवास बनाने के लिए पहले बिहार में क्या विकल्प मौजूद थे ?

पहले समय में जाति प्रमाण पत्र बनाने, आय प्रमाण पत्र बनाने या निवास प्रमाण पत्र बनाने का एक मात्र साधन था अपने

ब्लाक में जाकर के एक ऑफलाइन एक फॉर्म होता था उसे भर कर पहले जमा करना परता था इतना से काम नहीं होता

था यह काफी समय का खफत होता था साथ ही बरा ही पेचीदा होता था 

इन सभी समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने online माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र

और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए RTPS ONLINE BIHAR की सुरुआत की गई हैं 

आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 

हम सभी लोग यह जानते है की यह सभी डॉक्यूमेंट काफी महत्वपूर्ण है और हर सरकारी योजना हो या सरकारी नौकरी

हर जगह यह मांगें जाते है अतः आप सब के पास यह आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना

अतिआवश्यक हैं 

यदि आप सब के पास यह सभी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप RTPS ONLINE BIHAR के ऑफिसियल वेबसाइट पर

जाकर के यह सभी डॉक्यूमेंट के लिए online apply कर सकते हैं 

RTPS ONLINE BIHAR PORTAL HIGHLIGHTS 

SCHEME NAM RTPS BIHAR
LAUNCHED BY BIHAR GOVT
STATE BIHAR
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
INCOME CERTIFICATE APPLY CLICK HERE
CASTE CERTIFICATE APPLY CLICK HERE
RESIDENTIAL CERTIFICATE APPLY CLICK HERE

आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य | RTPS ONLINE BIHAR ONLINE PORTAL 

  • Government का मुख्य मकसद आरटीपीएस ऑनलाइन बिहार पोर्टल / RTPS ONLINE BIHAR PORTAL बनाने का मकसद बिहार के लोगों को राहत देना 
  • आय प्रमाण पत्र एक डॉक्यूमेंट है जिसका हर ऑफिस में जरुरत होता हैं साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र को समय समय पर इसे update करना परता हो क्योकि किसी का भी आय एक सामान नहीं होता है यह हर समय बदलता रहता हैं इसे rtps online bihar portal पर समय समय पर update करना परता हैं 
  • Government चाहती है की बिहार के लोगों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए उसे ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना परे और apna काफी काफी समय बर्बाद नहीं करें 
  • RTPS ONLINE BIHAR का मुख्य उद्देश्य आप लोगों के समय को बचाना और सारी सुविधा online उपलब्ध कराना 
  • RTPS ONLINE BIHAR के माध्यम से आप ऑफिस जाए बिना आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते हैं 
  • अगर आप RTPS ONLINE BIHAR PORTAL के माध्यम से आवेदन करते हैं तो आप को कोइ भी डॉक्यूमेंट को आप को ऑफिस में जमा नहीं करना परता हैं 
  • आगे बात करू तो आप को rtps online bihar के माध्यम से बहुत सारे सुविधा का लाभ ले सकते हैं 

बिहार आरटीपीएस क्या है ? / WHAT IS BIHAR RTPS

बिहार आरटीपीएस बिहार के लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली बहुत सारे सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आप

इसे भी पढ़े :- Apna Khata Khasra Bihar

इसके माध्यम से आय, जाती और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है | बिहार में विशेष रूप से obc, st और sc को

जैदा जरुरत होते हैं 

आगे बात करू तो केंद्र सरकार के जो भी मुख्य योजना है वहां हर जगह ये सभी डॉक्यूमेंट का जरुरत होता हैं 

Bihar RTPS Service Plus Online Repository में सभी संलगन / दस्तावेज़ का प्रबंधन और रखरखाव करते

है और उन्हें सभी सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं |

BIHAR RTPS SERVICE LIST

  • न्यू आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of Income Certificate
  • नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of Residential Certificate
  • न्यू जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of caste certificate
  • डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of Duplicate income certificate
  • SECOND डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / issue of duplicate residential certificate
  •  डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / issue of duplicate caste certificate

नोट :- ऊपर लिखे गए प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन RTPS ONLINE BIHAR PORTAL की सहायता से

बहुत ही आसानी से कर सकते हैं 

जाति प्रमाण पत्र क्या हैं ?

इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के सभी लोगो को दी जाती है जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित

जनजाति, अन्य पिछरा वर्ग के लोग | स्टेट भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव अन्य पिछरा वर्ग में रहते हैं अपना जाति प्रमाण पत्र rtps के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर के online apply कर सकते है 

बिहार rtps से जाती प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आप के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ भी रखनी होगी 

जाति प्राण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ?

  •  पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड 
  • पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार card, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं 
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी, जिनके पाश नहीं हैं उनके लिए आवश्यक नहीं हैं 

आय प्रमाण पत्र क्या हिं ?

राज्य गवर्नमेंट के द्वारा राज्य के सभी लोगो के आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता हैं, आय प्रमाण पत्र यह दर्शाता हैं जो व्यक्ति यह प्रमाण पत्र के लिए apply किये हैं उस व्यक्ति का एक वर्ष में कितने आमदनी हुआ हैं 

यह प्रमाण पत्र आप rtps online bihar portal पर जा कर के online आवेदन कर सकते हैं 

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

अगर आप बिहार से हैं तो आप आय प्रमाण पत्र के online आवेदन करने लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ जरुरी हैं-

  • आयु प्रमाण पत्र :- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आप apna जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल या कॉलेज के मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं |
  • यदि राशन कार्ड मौजूद है तो उसकी छाया प्रति 
  • पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर राशन card, आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, गैस बिल, बिजली बिल इत्यादी किसी का भी आप प्रयोग कर सकते हैं 
  • अपना आय का विवरण – आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप को अपने आय का भी विवरण देना होगा

 नोट :- आज हम आप को RTPS ONLINE के बारें में पूरी जानकारी दी हैं साथ हे साथ हम ने आप को यह भी बताया की आप किस तरह इसे online apply कर सकते हैं 

ध्यान दे :- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे जरुर लाइक और शेयर जरुर करें 

इसी तरह हम रोज sureshdigitalseva.com के माध्यम पोस्ट करते हैं