हेल्लों दोस्तों नमस्कार, आज हम आप को lic kanyadan policy से जुरे सारी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इसे पूरा पढ़े ताकि आप के सभी प्रश्नों का उत्तर यहाँ पर मिल जाए (Lic Kanyadan Policy Yojana Apply, Kanyadan Policy Form, कन्यादान पालिसी पंजीकरण, lic कन्यादान पात्रता और लाभ) तो चलिए शुरू करते हैं.
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2022 (lic kanyadan policy 2022)
दोस्तों यदि आप बचाए मात्र 75 रुपया प्रति दिन और पाए 11 लाख अपनी बेटी के कन्यादान के लिए इसकी बिशेषता निम्नलिखित हैं-
- पिता के न रहने पर किस्ते नहीं ली जाएगी
- पिता की मर (Normal) जाने पर परिवार को तुरंत 5 लाख
- जब पिता मार जाता हैं Accident से तब परिवार को तुरंत 10 लाख मिलेगा
- बिटिया के विवाह के समय पर 11 लाख रुपया मिलेगा
- पिता के मार जाने पर परिवार के लालन – पालन हेतु 50000 रुपया प्रति वर्ष विवाह होने तक
कन्यादान पोलिसी योजना 2021 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- एड्रेस आवेदक का
- छोटा फोटो
- हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
- पहला प्रिमियम भरने के लिए काश या चेक
- जन्म प्रमाण पत्र, बेटी का
LIC kanyadan Policy 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों यदि आप अपने बेटी का कन्यादान पालिसी करवाना चाहते हैं तो आप को अपने पास के LIC एजेंट से संपर्क करना होगा यदि आप के आस – पास कोइ lic एजेंट नहीं हैं तो आप अपने शहर के lic के ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.
वहां पर आप को सारी जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी मिलेगा यदि आप को यह योजना अच्छा लगे तभी आप इस में अपने बेटी को इस योजना में सामिल करें lic के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
एल आई सी कन्यादान पालिसी इनकम टैक्स में लाभ 2021
दोस्तों यदि आप इस योजना में सामिल होते हैं तो आप को इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया तक छूट मिल जाता हैं. इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत छूट मिल जाता हैं
एल आई सी कन्यादान पालिसी किस उम्र तक मिलेगी?
उम्र की बात करें तो आप की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए और आप की बेटी के न्यूनतम उम्र 1 वर्ष होनी चाहिए, यह योजना आप को 25 वर्ष के लिए मिलेगा लेकिन आप को सिर्फ 22 वर्ष प्रीमियम जमा करना परेगा
अन्य पढ़े :