How to Online Vidhava Penshan Yojana 2023 | With Full Best information in Hindi

How to Online Vidhava Penshan Yojana 2023

vidhava penshan yojana विधवा पेंशन योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ।

सरकार महिला के पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला को उनका जीवन यापन करने के लिए प्रतिमाह पेंशन मुहैया कराती है । सरकार ने विधवाओं की मदद के लिए योजना की शुरुआत की है जिसे विधवा पेंशन योजना का नाम दिया गया है । इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से

नीचे गुजर-बसर करने वाली निराश्रित महिलाओं को जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है को दिया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत निराश्रित महिलाओं को जीवन-यापन में सहयोग करने के लिए हर महीने 500 रुपए की राशि दी जाती है ।

विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता ?(vidhava penshan yojana)

नाम से ही काफी है विधवा, जिस औरत का पति की मृत्यु हो गया हो केवल वही इस योजना का लाभ ले सकती हैं ।

  1. योजना का लाभ उठाने वाली महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  2. केवल उत्तर प्रदेश की विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं !
  3. अगर पति की मृत्यु के बाद आवेदक ने दोबारा विवाह कर लिया है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा !
  4. आवेदक को पहले से यूपी वृद्धा पेंशन योजना जैसे अन्य योजनाओं का लाभ ना मिल रहा हो !
  5. विधवा महिला के बच्चे बालिक न हो, अगर बालिक है तो भरण-पोषण करने में समर्थ न हो !

विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(vidhava penshan yojana) 2021

  1. जन्म या आयु प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र जैसे, वॉटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

NOTE

केवल उत्तर प्रदेश की विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं !

Regards, Suresh Digital Seva

error: Content is protected !!