Upendra maharathi free training 2025: बिहार के विथार्थियो के लिए नई ट्रैनिंग योजना ऑनलाइन शुरू
Upendra maharathi free training 2025: बिहार के विथार्थियो के लिए नई ट्रैनिंग योजना ऑनलाइन शुरू
नमस्कार दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा एक जबरदस्त स्कीम चलाई जाती है। जिस स्कीम के तहत युवा हो या युवती हो उनको हर महीने ₹3000 मिल सकता है और साथ में आपको फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है। यह ट्रेनिंग जो आपको मिलती है ना कई सारे अलग-अलग शाखा में आपको मिलते हैं।
इससे आपको फायदा यह होता है कि उस ट्रेनिंग को अगर आप जॉइ करते हैं जाकर आप कुछ सीखते हैं तो बाद में आप अपना खुद का भी रोजगार कर सकते हैं। वह चीजें बनाकर लोगों के साथ आप बेच भी सकते हैं जिससे अच्छी खासी आप राशि भी कमा सकते हैं और खास बात मैं बता दूं कि इसमें अप्लाई करने के लिए कम से कम आप सातवीं पास भी है। इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3 महीने के ही आपके ट्रेनिंग यह होने वाला है। तो पूरी अपडेट मैं बताऊंगा कि कैसे आपको इसके लिए अप्लाई करना है। कौन लोग अप्लाई कर सकता है। सारी चीजें बताऊंगा। आर्टिकल को ध्यानपूक पढ़िए और पसंद आए तो आपसे निवेदन है कि आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिए और वेबसाइट पे नए हैं तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए।

इस प्रकार की लगातार अपडेट आपको आगे भी मिलता रहेगा। आइए फिलहाल आर्टिकल पर चलकर पूरी जानकारी बताते हैं। दोस्तों, अभी आप देख पा रहे होंगे यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन बिहार सरकार उद्योग विभाग के द्वारा जारी किया गया है। जो योजना का नाम है उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना के द्वारा जो है यह बिल्कुल निशुल्क में जो प्रशिक्षण है वह दी जाती है.
जिसको लेकर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है और यह प्रशिक्षण जो आपको मिलती है ना इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं देना होता है। आप 3 महीने में ही आप जो भी सीखना चाहते हैं इसमें कई प्रकार की अलग देखेंगे ना शाखा का नाम है जैसे मधुबनी पेंटिंग सीखना चाहते हैं टुकली पेंटिंग सीखना चाहते हैं मंजूसा पेंटिंग सीखना चाहते हैं पेपर मैसेज शिल्प सीखना चाहते हैं .
इस प्रकार के देखिए 18 प्रकार के अलग-अलग जो है शाखा में आपको ट्रेनिंग मिलता है और सब में यहां पर देखेंगे ना सीटों की संख्या आपको दर्शाई गई है कि कितने अह नंबर है वह देख लीजिएगा और बाकी कुल मिलाकर जो है कितने पोस्ट है वह भी आपको बताई गई है कि 400 बच्चों को जो है इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें आपको बेनिफिट क्या मिलते हैं वह समझ लीजिए। सबसे पहला चीज है कि आपको निशुल्क में ट्रेनिंग मिलता है। आप जानते होंगे जैसे मधुबनी पेंटिंग है।
आज के समय में मधुबनी पेंटिंग अगर आप सीख लेंगे तो इस चीजों को बनाकर आप अच्छी खासी राशि कमा सकते हैं। अगर बैठे हैं तो मैं कहूंगा यह आपके लिए बढ़िया मौका है। आप जरूर इसमें जाकर ट्रेनिंग लीजिए। दूसरी चीज है कि आपको प्रतिमाह ₹1000 छात्रवृत्ति के रूप में जो है आपको दी जाएगी। वही कोई बच्चा जो है पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के है तो वैसे में बताया गया कि 110 महिला परीक्षणार्थियों को छात्रावास
आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पहार हेतु प्रतिमाह ₹1500 की जो राशि है अलग से दी जाएगी। वही कोई पुरुष अभ्यार्थी है उनको छात्रावास उपलब्ध नहीं है तो वैसे स्थिति में पटना नगर निगम क्षेत्र से अगर बाहर के कोई अभ्यार्थी है जो इसमें जाता है ना ट्रेनिंग लेने तो उनको आवास एवं भोजन के लिए जो है आपको प्रतिमाह जो है ₹2000 जो है आपको यह मिलेगा और ₹1000 यह आपको मिलेगा मतलब ₹3000 आपको
एक प्रकार से मिल जाएगा आप जब तक रहेंगे जब तक ही मिलेगा यह नहीं कि हमेशा आपको मिलता रहेगा यह भी आपको ध्यान ध्यान रखना है। बाकी इसके लिए पात्रता क्या है? तो बोला गया है कि आवेदक या आवेदिका कम से कम जो सातवीं कक्षा है वह पास होने चाहिए। उनका उम्र जो है कम से कम 22 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष होगा। इससे कम होगा तो फिर अप्लाई नहीं कर पाएंगे। उम्र का जो गणना है 1126 के
अनुसार किए जाएंगे। इसके अलावे संस्थान में पूर्व से अह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जो अभ्यार्थी पहले से ट्रेनिंग ले चुके हैं उनको दोबारा से मौका नहीं दिया गया है। उच्च प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों की जो बेसिक प्रशिक्षण में जो है 75% उपस्थिति जो है अनिवार्य है। बाकी प्रयोगी परीक्षा दस्तावेज सत्यापन का जो अंतिम तिथि है
29125 से 30125 को पुरवाहन 11:00 बजे जो है स्तर बताया गया कि उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना यहां पर आपको करना होगा। तो ये आपने बेसिक जानकारी समझ लिया होगा। बाकी यहां पर बताया गया है कि बिहार सरकार उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पाटलिपुत्र
पटना पिनकोड इतना में संचालित होने वाले निम्न परंपरागत हस्त शिल्पों में तीन माह का जो आपके निशुल्क बेसिक प्रशिक्षण एवं तीन माह का उच्च प्रशिक्षण हेतु युवा व से आवेदन आमंत्रित जो है किया जा रहा है। इसमें बोला गया कि किसी भी शाखा में पांच से कम अगर जो अह अह यह प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यार्थी है उसकी संख्या होती है तो उस शाखा को शुरू नहीं किया जाएगा। कहने का मतलब है कि अगर मान लीजिए जैसे
गुड़िया एक शाखा है। इसमें अगर पांच ही बच्चा उससे कम ही आते हैं तो वैसे में इसे शुरू नहीं किया जाएगा। जिस शाखा में बच्चों की संख्या होगी पांच से अधिक उस पर शाखा को शाखा को चालू किया जाएगा और पांच से कम होगा तो उसमें चालू उससे नहीं किया जाएगा उसकी प्रशिक्षण। बाकी जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना
चाहते हैं यह लिंक है जहां से ऑनलाइन आवेदन आप कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से स्टार्ट है। 25 दिसंबर तक आप आवेदन कर पाएंगे और बाकी बोला गया है कि आपका जो भी प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रिया है 291.225 से 30125 को पुरवाहन 11:00 बजे से जो है संस्थान के जो भी संबंधित पर शाखाओं में आवेदक आवेदिकाओं को प्रायोगिक साक्षात्कार परीक्षा ली जाएगी। जिसमें सभी प्रमाण पत्रों तथासीय प्रमाण पत्र आधार
कार्ड शैक्षणिक योग्यता वाला जो भी डॉक्यूमेंट है उसकी छाया प्रति लेकर कर जाना आपको वहां पर होगा इंटरव्यू के लिए भी और साथ में जो प्रायोगिक होगा उसके लिए भी यह आपको ध्यान रखना है। बाकी बोला गया है कि चयनित जो अभ्यार्थी है ना उनके प्रशिक्षण छात्र जो होगा 1 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी। अधिक जानकारी के लिए यह वेबसाइट है जहां पर आप जाकर जानकारी को देख सकते हैं। बाकी यह इनका जो वेबसाइट है इसी वेबसाइट से आपको आवेदन करना होगा। मैं इसका लिंक आपको दे दिया हूं डिस्क्रिप्शन
बॉक्स में डायरेक्ट इस वेबसाइट पर आ जाएंगे जहां पर भी तमाम जानकारी आपको बताई गई है। नीचे जब आप आएंगे ना तो यहां पर देखिए ऑनलाइन अप्लाई का लिंक है जिसमें कई प्रकार की अलग-अलग जो है यहां पर जो योजना चलती है उन सबका लिंक है। लेकिन यहीं पर देखिए आपको जो है ट्रेनिंग प्रोग्राम का ऑप्शन मिलता है। आप जब इस पर क्लिक करेंगे तो जो मैंने बताया उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान इनके द्वारा
जो ट्रेनिंग चलाई जाती है ना उनके बारे में जानकारी मिलेगी और यहां पर देखिए अलग-अलग जो शाखा है ना उनका नाम मिलेगा जैसे मधुबनी पेंटिंग सीखेंगे तो इस प्रकार का काम आप सीखेंगे टिकली पेंटिंग सीखेंगे तो इस प्रकार का काम रहेगा वुड अह क्रैबिंग अगर आप सीखेंगे तो इस प्रकार का लकड़ी से आप जो है अलग-अलग चीजों को बनाना सीखेंगे तो देखिए इन प्रकार की कई सारे सारे अलग-अलग यहां पर जो है आपको ऑप्शन है। आप जो भी सीखना चाहते हैं ना उसको सीख सकते हैं। इससे फायदा यह भी होगा कि आप अपना
खुद का भी रोजगार करेंगे, दुकान खोलेंगे वहां से भी आपके सामान जो है बिक सकता है। अब देखिए इसके लिए ट्रेनिंग के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो एक ऑप्शन मिलता है अप्लाई एज ए स्टूडेंट। अगर वही कोई ट्रेनर है जो उस चीज में एक्सपर्ट है वह अगर चाहते हैं कि भाई हम बच्चों को सिखाएं तो वह भी अप्लाई कर सकता है। बाकी अगर आप एक स्टूडेंट है अप्लाई करना चाहते हैं अप्लाई एज ए स्टूडेंट पर
आपको क्लिक करना है। यहां पर आएंगे तो आपको तमाम जानकारी यहां पर भी बताई गई है और एक लाइन बोला है कि यह फॉर्म जो है किसी रोजगार या नौकरी के लिए नहीं है। आपका जो भी नाम है अपना नाम लिखना है। पिताजी का नाम लिखना है। आपका जो भी डिस्ट्रिक्ट है डिस्ट्रिक्ट का नाम आपको चुनना है। आपका ऐज़ कितने साल हो रहा है, साल में पूछ रहा है, वह आपको बताना है। ब्लॉक आपको बताना है। जो भी आपका एड्रेस है जिसमें आप अपना विलेज, कॉमा लगाकर पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन सब लिखिएगा। जो
भी आपका जेंडर है जैसे लड़का है तो मेल, लड़की है तो फीमेल आपको यहां से जो है सेलेक्ट आपको करना होगा। यह ध्यान रखिएगा। फिर नीचे आएंगे तो आपको बताना होगा कि किस में आप जो है ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। यहां पर मल्टीपल जो है शाखा का नाम है। आप देख लें जिसमें भी आप सीखना चाहते हैं उसको चुनेंगे। अपना आधार नंबर देंगे। पैन नंबर है तो दीजिए अन्यथा छोड़ सकते हैं। आपकी क्वालिफिकेशन क्या है? मैट्रिक से नीचे है तो नॉन मैट्रिक चुने। मैट्रिक पास है, इंटर पास है, ग्रेजुएशन पास है, वह जानकारी आप यहां से जो है
सेलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आपका जो भी बैंक की जानकारी है, वह देना है। जैसे बैंक अकाउंट जो खाता है, वह किस बैंक में है, बैंक का नाम लिखेंगे। खाता संख्या लिखेंगे। जो भी आपका आईएफसी कोड है आपको लिखना है। साथ में ब्रांच का नाम आपको लिखना है। इसके अलावा आपका जो भी फोटो है उसको
अटैच करना है। अपना आधार कार्ड को अटैच करना है। सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है। सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट होगा। इसका प्रिंट लेना चाहते हैं तो प्रिंट ले लेकर अपने पास जो है इसे आप सुरक्षित रख लेंगे। बाकी अगर आप इसमें शॉर्टलिस्टेड होते हैं तो आपको कॉल मैसेज भी आते हैं। आपको सारी जानकारी बताया ही दिया मैंने नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग कॉल मैसेज आएगा तो आपको
अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने जाना होगा जो कि 29 दिसंबर है 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को 11:00 बजे होगा। उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान अगर कॉल मैसेज अगर आपका आता है तो तो इस प्रकार अगर आप चाहते हैं अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं तो आप जरूर इसके लिए अप्लाई कर कर ट्रेनिंग ले
लीजिएगा। दोस्तों अभी आपने देखा मैंने आपको पूरी जानकारी बताया कि कैसे आपको इस ट्रेनिंग स्कीम के लिए आपको अप्लाई करना है। उम्मीद करता हूं आपने पूरी जानकारी समझा होगा तो आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिए। आर्टिकल को पढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद।
ऑनलाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
पिछला आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
