|| कन्या सुमंगला योजना आवेदन 2024 | Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana 2024 in Hindi | Kanya Sumangla Yojana Online Apply 2024 | Kanya Sumangla Yojana form 2024 | Kanya Sumangla Yojana 2024 | Kanya Sumangla Registration 2024 | Apply, MKSY, 2024 ||
क्या हैं Kanya Sumangla Yojana, Registration ? 2024
जैसा की आप नाम से ही जान पाते हैं की यह योजना कन्याओ के लिए चलाई गई योजना हैं इसके अंतर्गत लार्कियो को उनके जन्म से लेकर सादी तक सरकार के द्वारा सहायता दिया जाता हैं, कन्या सुमंगता योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा बनाई गई दिशानिर्देश बनाया गया हैं जिसे पालन करने पर ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता हैं
कन्या सुमंगता योजना की पहला योजना क्या हैं ?
इसके अंतर्गत सरकार ने 1 अप्रैल 2020 या इसके बाद जन्मी बालिका के लिए ही आवेदन कर सकते हैं
- इस में नवजात बालिकाओ का आवेदन छह माह के अन्दर ही आवेदन हो जाना चाहिए
- जब आवेदन किया जाता हैं उसी समय बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य हैं
- आवेदन करते समय जहाँ पर प्रसव हुआ हैं वहां का पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा
- साथ ही साथ शपथ पत्र भी अपलोड करना जरुरी हैं
इसे भी पढ़े- NSP
कक्षा 1 में प्रवेश करने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगता योजना
जब बालिका बालिका सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिला लेती हैं, दाखिल की अंतिम तारीख के 45 दिनों के अन्दर प्राथना पत्र अपलोड करना होगा
- साथ ही साथ कक्षा 1 में प्रवेश लेने सबंधी प्रमाण पत्र और स्कूल का कोड भी अपलोड करना होगा
- अंत में शपथ पत्र भी अपलोड करना होगा
Kanya Sumangla Yojana का पात्रता क्या हैं ?
आप जिस राज्य में रहते हो उसी राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- और जिस कन्या के लिए आवेदन किया जाता हैं उस के परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए
- यदि किसी महिला को दोसरे प्रसव के बाद यदि जुरवा बच्चा जन्म लेता हैं तो तीसरे बच्चे को इसका लाभ मिलेगा