What is CSC Kisan Diwas 2024 | With Full Best information in Hindi

सीएससी किसान दिवस (CSC Kisan Diwas ) 2024

25 दिसंबर को CSC Kisan Diwas के उपलक्ष्य पर अपने देश के कृषकों को जागरुक करे और सरकार की प्रदत सेवाओं की जानकारी आधिकाधिक किसान भाइयों को देl

निम्नलिखित योजनाओं को सीएससी सेन्टर के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है और अधिकाधिक किसानों को योजना का लाभार्थी बनायें।

* प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना ( Pradhanmantri Kisan Man Dhan Yojana )

* बिहार राज्य फ़सल सहायता योजना (किसान निबंधन/ फसल बीमा) ( Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana)

* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana )

* डीजी पे के द्वारा राशी का बैलस जाँच/ निकासी करे l
* किसान रजिस्ट्रेशन ( Farmers Registration )
* किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ( Kisan Credit Card )
आवेदन
* कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसान सलाह की सेवा

25/12/2024 को प्रधानमंत्री क्या करने वाले हैं?

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ बातचीत करेंगें और 9,000 किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये
25 दिसंबर 2021 को रात 12 बजे ट्रान्सफर करेंगे

CSC KISAN DIWAS CELEBRATION, 25 DECEMBER 2024

Empower Farmers Through Following Services

  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
  • Registration on Kisan e-Mart
  • Kisan Credit Card
  • Loan for Tractors, Farm Equipments
  • Soil Health Card

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Online Apply Kisan Credit Card?) 2024

यदि आप एक किसान हैं और किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करें वहां जाने के बाद जो दस्तावेज़ माँगा जाए उसे सामिल कर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

How to Farmers Registration?

हेल्लों दोस्तों अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और किसान बनना चाहते हैं तो आप को किसान रजिस्ट्रेशन करना होगा किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

किसान रजिस्ट्रेशन में क्या – क्या दस्तावेज़ लगता हैं?

किसान रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित दस्तावेज़ लगता हैं-

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड में ज़ुरा हुआ मोबाइल नंबर(OTP के लिए )
  • बैंक खाता संख्या
  • एक बात ध्यान रखे एक ऐसा मोबाइल नंबर चाहिए जो किसी भी किसान रजिस्ट्रेशन में ज़ुरा हुआ नहीं हो

Important Links