हेलो दोस्तों आज हम आप सब को e Krishi Yantra Anudan 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके अंतर्गत हम जानकारी e krishi yantra anudan portal mp 2024, e krishi yantra anudan online up, e krishi yantra anudan mp 2024, e
krishi yantra anudan online maharashtra, krishi yantra subsidy in up 2024, mpfsts, e-krishi website, e krishi yantra rajasthan के साथ – साथ यह अनुदान सरकार के द्वारा क्यों दिया जाता हैं सब कुछ बताने बाले हैं इस लिए इसे जरुर पढ़े |
सबसे पहले आप e krishi yantra anudan 2024 के बारें में जाने
Other Hindi Newspaper’s
दैनिक जागरण- Click Here
जनसत्ता- Click Here
अमर उजाला- Click Here
राष्ट्रीय सहारा- Click Here
नवभारत टाइम्स- Click Here
राजस्थान पत्रिका- Click Here
प्रभात खबर- Click Here
पंजाब केसरी- Click Here
हरी भूमि- Click Here
दैनिक भास्कर- Click Here
Other English Newspaper’s
Millennium Post – Click Here
Business Line – Click Here
Hindustan Times – Click Here
Times of India – Click Here
Mint Newspaper – Click Here
Free Press Journal – Click Here
Hans India – Click Here
Telegraph Newspaper – Click Here
Economic Times – Click Here
The Pioneer Newspaper – Click Here
Business Standard – Click Here
सरकार के द्वारा यंत्र अनुदान इस लिए दिया जाता हैं ताकि देश के अन्दर जितने भी किसान हैं चाहे वह उच्च किसान हो या निम्न किसान सभी पर यह अनुदान लागू होता हैं, इसके अंतर्गत जब किसान के द्वारा कोइ भी यंत्र ख़रीदा जाता हैं तब सरकार के द्वारा किसान को subsidy के
माध्यम से किसान के बैंक account में राशी भेज दिया जाता हैं, ध्यान रहे किसान को subsidy की राशी तभी प्राप्त हो सकता हैं जब उनका बैंक खाता आधार से लिंक होगा यह सभी कार्य dbt के अधीन होता है
E Krishi Yantra Anudan 2024 किस – किस राज्य में लागू हैं ?
भारत देश के अन्दर जितने भी राज्य यह अनुदान सभी राज्यों पर लागू हैं, एक बात जरुर हैं राज्य सरकार यह निर्धारित करता हैं की subsidy की राशी कितनी होनी चाहिए, राज्य की बात करू तो चाहे Bihar, Rajasthan, Maharashtra, UP, MP, Punjab आदि सभी राज्यों में यह किसान के लिए सुबिधा उपलब्ध हैं सभी किसान इसका लाभ उठा सकते हैं |
Online E Krishi Yantra Anudan कैसे होता है ?
सभी किसान को यंत्र अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होता है इसके लिए सभी राज्यों का अपना – अपना वेबसाइट होता हैं किसान उस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देते हैं, उसके बाद सरकारी अधिकारी उस आवेदन को जाचते है जांच के बाद उस आवेदन को स्वीकार किया जाता हैं |
E-KRISHI YANTRA ANUDAN के अंतर्गत किस प्रकार के उपकरण मिल सकते हैं |
इस योजना के तहत कृषि के लिए बरे से बरे और छोटे से छोटे हर प्रकार के उपकरणों को इस में सामिल किया गया हैं, इसके इस्तेमाल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता हैं उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा वह उपकरण किसानों के लिए मौजूद कराया जाता हैं |
E-कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के द्वारा कौन से यंत्रो के आवेदन किया जा सकता हैं
जो यंत्र इस योजना में आते हैं उन सभी का नाम हम निचे बता रहे हैं :-
- ट्रैक्टर
- सीड ड्रिल
- सीड काम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेजड बीएड प्लांटर विथ
- ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर
- थ्रेसर / मल्चर कृषि यंत्र
- रिपर काम बाइंडर
किसानों को कैसे मिलेगा यंत्र चयन की प्रक्रिया क्या हैं ?
इस बार कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए सब्सिडी योजना में सरकार ने “पहले आओ और पहले पाओ” का नियम बनाया गया हैं यानि जो किसान पहले आवेदन करता हैं ज्यादातर संभावना हैं की यंत्र जल्दी ही उन्ही किसान को मिल सकता हैं, सभी आवेदन को एक समान माना जायेगा और इसे लॉटरी नियम के द्वारा अलग अलग वितरित सूची तैयार किया जायेगा
क्या – क्या DOCUMENT इस e कृषि यंत्र अनुदान में लगेगा ?
जब भी आप लोग कही e कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन खुद या कही जाएँ तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरुर रखे यह सभी आवश्यक दस्तावेज हैं
- जमीन के रसीद
- जाति प्रमाण पत्र (केवल उन सब अनुसूचित जाती एंव जनजाति कृषकों के लिए )
- आधार कार्ड भी
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की फोटो कॉपी एक
E-KRISHI YANTRA ANUDAN में कुछ महत्वपूर्ण बातें
इस योजना में एक जरुरी बात यह हैं की ट्रैक्टर से चलने वाली सभी यंत्र आप खरीद सकते हैं लेकिन ट्रैक्टर की आरसी स्वंय के या माता – पिता, भाई – बहन अथवा पति – पत्नी के नाम होना अति आवश्यक हैं, एक बात और हैं की online करते समय डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करें क्यों की डीलर का चयन दोबारा नहीं किया जा सकता हैं आप चाहे तो कृषि mobile एप के माध्यम से भी online आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आप के पास कृषि मोबाइल एप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए तभी आप apply कर सकते हैं
अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन किस प्रकार किया जाए
मध्य प्रदेश के सभी किसानो के लिए ऑनलाइन आवेदन आप पोर्टल पर जा कर के कर सकते हैं आवेदन खुद करें या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर के करते हैं जहाँ पर आवेदन करते हैं वहां पर बायोमेट्रिक मशीन होना अति आवश्यक हैं क्योकिं आवेदन करते समय किसान का ऊँगली का स्कैन किया जाता हैं, यदि आप बिहार से हैं तो यहाँ क्लिक करें
सरकार के द्वारा अनुदान योजना क्यों शुरू किया गया हैं ?
यह योजना इस लिए शुरू किया गया हैं ताकि गरीब से गरीब किसान भी नए नए यंत्रो का प्रयोग कर के आधुनिक खेती कर के अपने खेतों में अच्छे फसल लगा सका उसे अधिक दामो में बेच कर के अपने आमदनी को बडा पाए परन्तु यह यंत्र बहुत ही जैदा कीमत पर आता हैं जो की गरीब किसान इस यंत्र को खरीद नहीं पाते इस लिए subsidy दिया गया ताकि गरीब किसान भी इस यंत्र को खरीद सके |
बैंक अकाउंट में subsidy की राशी कैसे आते हैं ?
E krishi yantra anudan की राशी सीधे किसान के बैंक खाते में भेज दिया जाता हैं, परन्तु यह राशी dbt के माध्यम से राशी ट्रान्सफर किया जाता हैं dbt का लाभ लेने के लिए आप का बैंक खाता संख्या आधार से लिंक होना अतिअवश्यक हैं तभी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
DBT का पूरा नाम क्या होता हैं ?
DBT का पूरा नाम Direct Benefit transfer, यह इस लिए शुरू किया गया हैं ताकि सरकार और लाभार्थी के बीच कोइ दलाल न आ पाए पहले समय में यह dbt सुबिधा नहीं था जिसके कारण सरकार और लाभार्थी के बीच दलाल को बहुत ही फैदा होता था और इधर लाभार्थी को बहुत ही कम राशी मिल पाते थे और सरकार के घर में लाभार्थी के नाम से पूरा पेमेंट का हिसाब हो जाता था आदि सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा इस dbt को शुरू किया गया हैं
ध्यान दे :- हम ऐसे ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नई और पुराणी योजनाओ का जानकारी अपने वेबसाइट sureshdigitalseva.com के माध्यम से देते रहते हैं |