PMAY REPORT, IAY.NIC.IN REPORT 2024-25 , IAY NIC IN, IAY.NIC.IN ONLINE, IAY.NIC.IN 2024, PMAYG.NIC.IN REPORT, IAY.NIC.IN GRAMIN, IAY.NIC.IN LOGIN
iay report 2024
Other Hindi Newspaper’s
दैनिक जागरण- Click Here
जनसत्ता- Click Here
अमर उजाला- Click Here
राष्ट्रीय सहारा- Click Here
नवभारत टाइम्स- Click Here
राजस्थान पत्रिका- Click Here
प्रभात खबर- Click Here
पंजाब केसरी- Click Here
हरी भूमि- Click Here
दैनिक भास्कर- Click Here
Other English Newspaper’s
Millennium Post – Click Here
Business Line – Click Here
Hindustan Times – Click Here
Times of India – Click Here
Mint Newspaper – Click Here
Free Press Journal – Click Here
Hans India – Click Here
Telegraph Newspaper – Click Here
Economic Times – Click Here
The Pioneer Newspaper – Click Here
Business Standard – Click Here
अगर आप सब ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) या फिर इंदिरा आवास योजना (IAY) के लिए आवेदन किया था, तो आज हम आपको iay report, iay nic in, pmay report आदि सभी के बारें में बिस्तार में जानकारी देने वाले हैं |
Pmayg.nic.in report, iay.nic.in gramin : ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा pm इंदिरा आवास योजना की शुरुआत बहुत पहले ही की गई थी |
इसके अधीन सरकार के द्वारा समय-समय पर आवेदन ऐसे लोगों से लिए जाते हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं हैं |
Pmayg.nic.in report, iay nic in : प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना (iay.nic.in) जिसको नाम को बदलकर अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) कर दिया गया हैं ये जो शुरुआत हूई थी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा |
प्रधानमंत्री आवास योजना (pmay) की शुरुआत इसलिए किया गया था की जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं हैं और जो लोग गरीबी लेखा से निचे आते हैं |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) के अधीन सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अल्पसंख्यक और गैर SC – ST जो ग्रामीण होते है उन परिवारों को सहायता प्रदान करती हैं |
इन सभी लोगो को सरकार के द्वारा अपना मकान बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है जिसके लिए इन सभी लोगो से समय – समय पर आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते हैं |
अगर आप सब भी यदि गरीबी रेखा से निचे आते हैं और आपके पास पक्का मकान नहीं हैं तो आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
हम आप को निचे संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आप भी pmay report, iay.nic.in gramin, iay.nic.in online, iay report की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इंदिरा आवास योजना (IAY) | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की जानकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों पर लागू होता हैं जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और वह कच्चा घर बना कर रहते हैं या जिनके पास घर हैं ही नहीं इन सभी लोगो के लिए सरकारी सहायता से घर बनाने के लिए कुछ subsidy दिया जाते हैं आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बरे में संपूर्ण जानकारी देनें वाले हैं
PMAY के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी का एक सपना हैं की इस योजना के द्वारा 2022 तक सभी के पास अपना पक्का मकान होने चाहिए 18/11/2016 को ग्रामीण विकास पंचायत राज और पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा PMAY की शुरुआत की गई थी |
एक जानकारी ये भी हैं की ग्रामीणों को आवास देने के लिए 1996 में ही इंदिरा आवास योजना (IAY) नामक ग्रामीण आवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी | इंदिरा आवास योजना (IAY) ग्रामीण इलाका में मकान जरूरतों को पूरा करती हैं वर्ष 2014 में (CAG) इस पादन लेख परीक्षा के अधीन IAY की कमियों का पता चला था |
इंदिरा आवास योजना की कुछ कमियां ये थे
मकान की कमी का निर्धारण नहीं कर पाना, लाभार्थी के चयन में पारदर्शिता की कमी का होना, घर की ख़राब गुणवत्ता की कमी होना, तालमेल अच्छे न होना पाना, जिसे मकान मिला हैं उन्हें समय पर ऋण नहीं मिलना, सबसे ख़राब बात तो ये थे की निगरानी के कमजोरी प्रणाली की कुछ बरा कमियां iay में पाई गई थी
इसलिए इन सभी को कमियों दूर करने के लिए 2022 तक सभी को मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध को ध्यान में रखते हूए IAY को 01.04.2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना में पुनर्गठित कर दिया गया |
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य की जानकारी
- Pradhan Matri Awas Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है की उन सभी लोगों को 2022 तक पक्के मकान दिया जायेगा जिन लोगों के पास अभी मकान नहीं हैं , जिनके पास अभी कच्चे मकान हैं या वे वेघर हैं सभी लोगों को 2022 तक सभी को उपलब्ध कर दिया जायेगा
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन घरों के आकार को 20 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया हैं साथ ही साथ जो लोग मैदानी क्षेत्र में रहते हैं उन लोगो को 70000 से बढाकर 120000 कर दिया गया हैं और दुसरे जगह 75000 से बढाकर 130000 कर दिया गया हैं
- आवास योजना के तहत एक सुन्दर घर बनाया जाता हैं जिसमें उतम बिजली , पानी , शौचालय एलपीजी कनेक्शन की सुविधा देता हैं
- यदि आपके घर में अभी तक यदि प्रधानमंत्री शौचालय अनुदान योजना के द्वारा शौचालय नहीं हैं तो आप इसके तहत आवेदन कर सकते हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन कौन और कितना देता हैं सहायता
Pradhan Mantri Awas Yojana के अधीन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अनुपात में दिया जाता हैं वे अनुपात ये हैं 60:40 के आधार पर सहायता दिया जाता हैं लेकिन कुछ जगहों पर 90:10 का बनाया गया हैं |
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आप अपने ब्लाक में जाकर आवेदन दे सकते हैं एक बात यह हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं| PMAYG के आवेदन करने के लिए आप ब्लाक स्तर के अधिकारी से मिल कर आवेदन कर सकते हैं
ब्लाक से आवेदन करने की प्रक्रिया |
इसे भी पढ़े Pm Shramik Setu Portal
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के लिए आवेदन आप अपने ब्लाक में जाकर ही करना होगा जो ब्लाक स्तर के अधिकारी हैं उनसे मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म लेकर उसे भरकर सबंधित अधिकारी को दे देना हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के क्या – क्या दस्तावेज आवश्यक हैं
- आधार कार्ड और जॉब कार्ड की एक प्रमाणित फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र (स्वय व् किसी सरकारी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित )
- ग्राम सेवक सर्वे प्रपत्र की एक फोटो कॉपी खतौनी नकल भूमि रहने पर
- पटवारी द्वारा भूमि और सिचाई साधन का प्रमाण पत्र
- मकान का प्रमाण पत्र (स्वय और किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्रमाणित )
- दो पहिया और तीन पहिया और चार पहिया न होने का प्रमाण पत्र (स्वय या किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्रमाणित )
- हम लोग तो जानते हैं की सरकार के जितने भी योजना हैं उन सभी में आधार कार्ड तो लगता ही हैं
ध्यान दे :- हम ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया नई और पुराणी योजनाओ का जानकारी हम सबसे पहले अपने वेबसाइट sureshdigitalseva.com के माध्यम से देते हैं |
Posted by Suresh Thakur