How to PM Kisan Payment Return 2024 | With Full Best information in Hindi

प्रिय दोस्तों हम सभी को पता हैं की pm kisan samman nidhi yojana के भीतर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के किसानों को लाभ पहुचाने और उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से उनको सालाना 6000 रूपये का नगद लाभ उनके खाते मने चार महीने पर

2000 रूपये देने की घोषणा की थी | साथ ही साथ सरकार ने कुछ किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य घोषित किया गया था | और उसके बाद कहा गया था की वे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं| लेकिन कुछ किसानों के द्वारा pm kisan yojana

portal पर गलत जानकारी दे कर योजना के भीतर दिए जाने वाले आर्थिक मदद का लाभ उठाया गया हैं, अब सरकार के द्वारा pm kisan yojana का लाभ लेने वाले सभी किसानों की लिस्ट को वेरीफाई कर Ineligible Farmers से Pm Kisan Payment Return

करने की प्रक्रिया चालू कर दिया गया हैं| जिसके अंतर्गत यदि आपने गलत जानकारी दे कर या इस योजना के लिए अयोग्य होने पर भी योजना का लाभ उठाया हैं तो आप को आज तक इस योजना के द्वारा प्राप्त Full Payment सरकार के कोष यानि Bharat Kosh में जमा

करवाना होगा | नहीं तो राजस्व के बकाया के रूप में ब्याज सहित आपसे यह रकम वसूल की जाएगी | 

How to PM Kisan Payment Return 2024

यह भी पढ़े: CSC Gramin Naukri

How to Check Yogy For Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रिय दोस्तों वैसे तो भारत देश के सभी किसान Pm Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं| लेकिन यहाँ पर हम आपको कुछ किसानों की लिस्ट दे रहे हैं जिनको इस योजना का लाभी नहीं मिल सकता हैं| यदि वे लोग गलत जानकारी देकर या अपात्र होते हुए भी यदि इस योजना का लाभ लिया हैं तो उन से इस इस योजना के द्वारा दिए गए पैसे की वापसी की जाएगी |

कौन – कौन PM Kisan Samman Nidhi के अपात्रता हैं 2024

  1. जिनके घर के परिवार का कोइ सदस्य सांसद, विधायक या कोइ सरकारी नौकरी में रहता हो |
  2. और उन सभी लोगों जिन्होंने ने पिछले वर्ष भारत सरकार के नियम अनुसार इनकम टैक्स दिया हो वे सभी लोग इस pm-Kisan के लिए अयोग्य हैं |
  3. इसके अलावा भारत सरकार ने पीएम-किसान (PM-Kisan) योजना के दायरे से बाहर रखा हैं, जो प्रोफेसनल का काम करते हैं और इनकम टैक्स के अन्दर आते हैं | इन में सभी डॉक्टर, वकील और अन्य ऐसे ही काम करने वाले सभी प्रोफेसनल शामिल हैं |
  4. अभी के समय में या पहले कभी भी संवैधानिक पद पर (any constitutional posts) पर काम कर चुके सभी व्यक्ति |
  5. पूर्व या मौजूदा सभी (Ministers, State Ministers, MPs of Lok Sabha and Rajya Sabha, State Legislative Councils or Assemblies, Mayors of Municipal Corporations and Chairpersons of District Panchayat) 
  6. 10 हजार या उस से अधिक की पेंशन पाने वाले सभी व्यक्ति इस के अन्दर आते हैं |

यह भी पढ़े: PM Kisan Tractor Yojana 

How to Check Your Name In Pm Kisan Return List

प्रिय दोस्तों यदि आप ऊपर बताये गए यदि किसी भी वजह से इस योजना के लिए अपात्र हैं तो आप अपना नाम Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Return List में देख सकते हैं और आप ये भी समझ ले आप को आज न कल आप लो इस योजना में प्राप्त सभी पैसा सरकार के खाते में जमा करवाना ही होगा 

Step By Step How to Check Process in Pm Kisan Payment Return List

 सबसे पहले आप राज्य सरकार के Pm Kisan Website पर जाने के लिए क्लिक करें यहाँ

 क्लिक करें आवेदन स्थिति / आवेदन प्रिंट उसके बाद क्लिक करे PM Kisan आयकर अयोग्य किसान 

अब चुने District, Block, Village for Village Wise Pm Kisan Yojana Payment Return List

अब Check for Farmer Wise Amount Mentioned for Return

How to Know Return Pm Kisan Payment Amount to Government

यदि आप राशी वापस करने चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस https://bharatkosh.gov.in/ पोर्टल का उपयोग करें नहीं तो फिर सबंधित कृषि समन्वयक या जिला कृषि पदाधिकारी/ बैंक से जरुर संपर्क करें 

PM Kisan फर्जीवाड़ा कर्मचारियों और अधिकारियो पर भी हो रही हैं कार्यवाही 

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत अब तक करीब – करीब 9000 करोर रूपये से अधिक किसानों के बैंक खाता में Direct पैसे भेजे जा चुके हैं, अकेले ही तमिलनाडु में ही अब तक 5.95 लाख किसानों की जांच किया गया हैं, जिस में से 5.38 लाख किसान फर्जी या अयोग्य निकले, इस तरह के किसानों से सरकार वसूली के साथ संबंधित अधिकारियो और कर्मचारियों पर भी कार्यवाही कर रही हैं और उन्हें हर हल में पैसे देना होगा वाहे फर्जी वारे के चक्कर में 96 Contract कर्मचारियों, 34 अधिकारियो और 5 सहायक कृषि अधिकारी, 13 जिला संविदा कर्मियों सहित 52 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू किया गया हैं |

किस वजह से निकल रहे सबसे अधिक अपात्र या फर्जी किसान 

प्रिय दोस्तों इस योजना के हिसाब से यधि कोइ भी किसान पिछले वर्ष अपना Income Tax Return File किया हैं तो वे किसान अपने आप इस योजना के लिए अपात्र हो जायेगे केवल इसी वजह से ही Pm Kisan Yojana 2024

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQS

Question-1. Pm Kisan में कितने पैसे मिलता हैं ?

Answer. PM Kisan के तहत सलाना 6000 हजार मिलता है, या किस्तों में चार महीनो पर 2000 – 2000 हजार कर के 

Q-2. कौन – कौन इस योजना के लिए योग्य हैं ?

Ans. देश के सभी पात्र किसान इस योजना के लिए योग्य हैं.

Q-3. कौन – कौन इस योजना के लिए अपात्र हैं ?

Ans. सबसे जैदा अपात्र होने वाले किसान है जो पिछले वर्ष इनकम दिया होगा और इस योजना के नियम के अनुसार आवेदन नहीं किया होगा वे सभी किसान इस योजना के लिए अपात्र हैं.

Q-4. PM Kisan KCC Helpline Number क्या हैं ?

Ans. इसका नंबर ये हैं- 1800-180-1551 यह एक टोल फ्री नंबर हैं यानि आप जब इस पर कॉल करते हैं तो आप के मोबाइल से पैसा नहीं कटता हैं |

Q-5. KCC का पूरा नाम क्या हैं ?

Ans. इसका पूरा नाम Kisan Call Center हैं इस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं और पाना समाधान प् सकते हैं |

Frequently Asked Questions – FAQS

Q-1. How much money do you get in Pm Kisan?

Ans. Under the pm farmer gets six thousand rupees annually, or in installments after two months of two thousand rupees tax.

Q-2. Who are eligible for this scheme?

Ans. All eligible farmers of the country are eligible for this scheme.

Q-3. Who – Who are ineligible for this scheme?

Ans. The most likely ineligible farmers are those who would have given income last year and would not have applied according to the rules of this scheme, all those farmers are ineligible for this scheme.

Q-4. What is PM Kisan KCC Helpline Number?

Ans. Its numbers are- 1800-180-1551, this is a toll free number, that is, you do not deduct money from your mobile when you call on it.

Q-5. What is the full name of KCC?

Ans. Its full name is Kisan Call Center, on this you can call anytime and get a solution.